बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर बीते कल यानी 15 जनवरी को लक्ष्मी का आगमन हुआ है. कियारा आडवाणी ने मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में बेबी गर्ल को जन्म दिया. बता दें कि कपल ने फरवरी में अपने फर्स्ट बेबी के आने की गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को ये खुश खबरी दी थी.

शेरशाह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra and Kiara Advani) ने बीते कल अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेबी गर्ल (Baby Girl) के आने की गुड न्यूज (Good News) को शेयर किया. जैसे ही कपल ने इस गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर पोस्ट की, चंद मिनटों में उनकी ये पोस्ट वायरल होने लगी.

सिद्धार्थ और कियारा के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई संदेश और मुबारकबाद देने लगे. कपल के फैंस इस गुड न्यूज से बहुत खुश है. और इतने एक्साइटेड हैं कि वे कपल को बेबी गर्ल का नाम रखने का सुझाव दे रहे हैं. बहुत से फैंस ऐसे भी जिन्होंने कपल की बेटी के लिए अपना फेवरेट नाम भी चुन लिया है. और कुछ फैंस ऐसे हैं जिन्होंने कपल को बेटी के लिए एडोरेबल ऑप्शंस दिए हैं.

बेबी गर्ल का नाम सजेस्ट करते हुए एक फैन ने लिखा - सियारा. तो दूसरे फैन ने लिखा है - मुझे लगता है कियारा और सिड के बेटी का नाम सिया होना चाहिए. उनकी बेटी के लिए ये नाम परफेक्ट हैं.

तीसरे फैन ने लिखा - सिद्धार्थ कियारा …. Sidara. चौथे फैन ने पूरा और सही सुझाव dete हुए लिखा है ये सीड+कियारा=सियारा … बेबी गर्ल के liye ये परफेक्ट नाम है. पांचवें फैन ने लिखा है - यह सियारा नाम बहुत खूबसूरत और प्यारा है. और कियारा के साथ राइम भी हो रहा है.