अनन्या पांडे (Ananya Panday) आजकल सातवें आसमान पर हैं. उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. उनके भाई अहान पांडे (Ahaan Panday) की फ़िल्म सैयारा (Saiyara) सुपर डुपर हिट हो गई है और रिलीज़ के एक हफ्ते के अंदर ही फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इस बीच अनन्या पांडे जयपुर के काले हनुमान मंदिर (Ananya Panday visits Kale Hanuman Ji Temple in Jaipur) पहुंची हैं, जहां उन्होंने दर्शन करके अपनी फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना की और अहान पांडे की फ़िल्म की सफलता के लिए ईश्वर का आभार जताया.

अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा' (Tu Meri Main Tera) की शूटिंग के लिए जयपुर पहुंची हैं. यहां शूटिंग से वक्त निकालकर वो काले हनुमान के मंदिर पहुंची और बजरंगबली के दर्शन करके उनका आशीर्वाद (Ananya Panday seeks blessings of Hanuman ji) लिया. येलो कलर के सलवार सूट में बेहद सिंपल लुक में अनन्या मंदिर पहुंची थीं. मंदिर से अब उन्होंने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

तस्वीरों में वो बजरंगबली के सामने हाथ जोड़े प्रार्थना करती हुई नज़र आ रही हैं. उन्होंने हनुमान जी को सफेद गुलाब भी चढ़ाया जिसकी तस्वीर भी उन्होंने शेयर की है. मंदिर के दर्शन की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "बहुत सारी बातों के लिए आभार."

मंदिर में दर्शन के बाद अनन्या अपनी पुरानी दोस्त गौरवी कुमारी से भी मिलीं, जो उप मुख्यमंत्री दीया सिंह की बेटी हैं. फ़िल्म के हीरो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी इस समय जयपुर में ही हैं, जहां दोनों फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

बता दें कि करण जौहर के बैनर तले बननेवाली ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 2026 में वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज़ होगी. फ़िल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है और अब जयपुर में दूसरे शेड्यूल की शूटिंग चल रही है.
