Close

अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने दिखाई बेटे आरव की पहली झलक, शेयर किया फनी विडियो (Anita Hassanandani And Rohit Reddy Reveal Baby Aaraav’s face, Share Hillarious Video)

स्मॉल स्क्रीन के पॉप्युलर कपल अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर साझा की. सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुएआख़िरकार  उन्होंने बेटे आरव की पहली झलक दुनिया को दिखाई.

टेली स्क्रीन के क्यूट कपल अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में अनीता के बेबी बंप पर एक बम बना हुआ है और इस बम को रोहित माचिस से जला रहे हैं. 

जैसे ही बम ब्लास्ट होता है, वैसे ही अनीता के हाथ में बेबी नज़र आता है. अनीता और रोहित के इस क्रिएटिव वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.अपने बेटे आरव को दुनिया से रूबरू कराने यह फैंस को अच्छा लग रहा हैं.

Anita Hassanandani And Rohit Reddy

एक्ट्रेस ने इससे पहले भी बेटे के साथ  वाली एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की. लेकिन अनीता ने उस तस्वीर में फेस नहीं दिखाया था. तस्वीर शेयर करते हुए अनीता ने साथ में कैप्शन लिखा है,'"@aravvreddy @rohitreddygoa U see me U not me'

Anita Hassanandani And Rohit Reddy

फरवरी 12, 2021 को अनीता ने फैमिली के साथ वाली एक मनमोहक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी. साथ में कैप्शन दिया, 'और बस हम तीन ऐसे ही. आप सभी लोगों की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद   #NewMommyDaddy".

और भी पढ़ें: रूबीना दिलैक से पहले टीवी की ये 5 बहुएं भी कर चुकी हैं बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम! (Rubina Dilaik wins ‘Bigg Boss 14’, Before Her These Television Daughter In Laws have Also Won This Trophy)

Share this article