- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
अनीता हसनंदानी ने शेयर किया गोद ...
Home » अनीता हसनंदानी ने शेयर किया...
अनीता हसनंदानी ने शेयर किया गोद में खेलते हुए बेटे आरव और पति रोहित रेड्डी का क्यूट वीडियो! (Anita Hassanandani Shares Video Of Husband Rohit Reddy And Son Aarav)

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहनेवाली एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी लॉकडाउन में मदरहुड का मज़ा ले रही है. एक्ट्रेस ने बेटे आरव का एक और क्यूट वीडियो शेयर किया है. हैप्पी फैमिली वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और रोहित रेडी के घर इसी साल एक क्यूट से बेबी बॉय का आगमन हुआ है. मदरहुड का मज़ा लेते हुए अनीता हसनंदानी सोशल मीडिया पर बेबी आरव की देखी-अनदेखी मनमोहक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हालिया एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी हैप्पी फैमिली का एक वीडियो शेयर किया है.
अनीता हसनंदानी ने किया पति और बेटे का क्यूट वीडियो
कोरोना की सेकंड वेव के कारण दोबारा हुए लॉकडाउन के बीच हर कोई यही प्रयास कर रहा है कि पॉजिटिव और हैप्पी रहा जाए. आजकल अनीता हसनंदानी ने भी अपने प्यारे बेबी आरव के साथ मां बनने का मज़ा ले रही है. बेबी आरव के साथ बीते मस्ती के पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने पति रोहित रेड्डी और बेबी आरव का एक बहुत स्वीट सा वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में आरव अपनी मम्मी की गोद में बैठा हुआ है. अपने पापा के साथ खेलते हुए लिटिल आरव मुस्कुरा रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बड़ा सिंपल और यूज़फुल कैप्शन लिखा, “चिंता मत करो खुश रहो”.
फ्रेंड्स ने तुरंत दिया अपना रिएक्शन
इस क्यूट वीडियो को शेयर करने के बाद अनीता हसनंदानी के फिल्म इंडस्ट्री के साथी कलाकारों ने जमकर कमेंट किया. अनीता हसनंदानी की दोस्त क्रिस्टल डिसूजा और अंकिता भार्गव पटेल ने कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजी भेजकर आरव पर प्यार लुटाया. अनीता के फैंस और फॉलोअर्स ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट कर अपना प्यार भेजा.
पापा रोहित ने किया बेबी आरव के साथ ब्लू ट्विनिंग
“ये हैं मोहब्बतें” एक्ट्रेस ने इस वीक की शुरुआत में ही बेबी आरव और हस्बैंड रोहित रेड्डी का एक और फोटो शेयर किया था. इस तस्वीरें में ‘पिता-पुत्र’ की ब्लू टीशर्ट में ट्विनिंग आ रही है. इस मनमोहक तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने साथ में कैप्शन लिखा, ‘माय लाइफलाइन’.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम