14 दिसंबर 2021 को अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) संग मुंबई के ग्रांड हयात में सात फेरे लिए और अंकिता की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई. खुद अंकिता अपनी शादी में काफ़ी एंजॉय करते दिखीं. अब अंकिता ने अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो उनकी पोस्ट वेडिंग सेरेमनी की हैं. इनमें अंकिता पूरे मराठी अवतार में हैं और मराठी दुल्हन का ये लुक फैंस को भी खूब भा रहा है.
अंकिता ने पीले रंग की नौवारी साड़ी पहनी हुई है और बालों का जूड़ा बांधकर गजरा लगाया हुआ है. उनकी ज्वेलरी भी ट्रेडिशनल है और अंकिता ने कैप्शन भी मराठी में डाला है. इसमें उन्होंने प्यार को लेकर कहा है कि प्यार को अगर समझो तो भावना है, हल्के में लो तो मज़ाक़ है, कोई इसे खेल के तौर पर भी लेता है, लेकिन अगर इस पर भरोसा करो तो ये विश्वास है, लो अगर तो सांस है, रचो तो संसार है और निभाओ तो जीवन है. इन पिक्चर्स में अंकिता काफ़ी खुश नज़र आ रही हैं और उन्होंने पति विक्की जैन संग प्यारे रोमांटिक पोज़ दिए हैं.
अन्य तस्वीरों में वो परिवार के साथ हैं और लिखा है फ़ैमिली मैटर्स यानी परिवार ही मायने रखता है.
तीसरी पोस्ट में अंकिता ने मराठी में ही कैप्शन दिया है जिसका अर्थ है कि मैं इतनी टैलेंटेड नहीं कि किसी के दिमाग़ में घर बना सकूं पर मैं इतनी यादें ज़रूरी छोड़ दूंगी कि मुझे भूलना मुमकिन नहीं होगा.
हाल ही में अंकिता और विक्की ने शादी के बाद अपने नए घर में दोस्तों संग हाउस पार्टी भी की थी. अंकिता की सभी पोस्ट लोगों को काफ़ी पसंद आ रही है. वहीं एक्ट्रेस वाक़ई इस मराठी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और फैंस जमकर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं, कोई उनको गॉर्जियस बोल रहा है, कोई हैप्पी ब्राइड, क्यूट कपल तो कोई स्टनिंग… कुछ लोगों को इस लुक को देख पवित्र रिश्ता में मानव की अर्चना की याद आ गई यानी पहले सीज़न में सुशांत सिंह राजपूत को भी फैंस याद करने लगे. आप भी देखें ये पिक्चर्स…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)