Close

क्यों टूटा था अंकिता और सुशांत सिंह का रिश्ता? सालों बाद बिग बॉस में अंकिता ने किया खुलासा, कहा – एक रात में खत्म हो गया रिश्ता… लोग उसके कान भर रहे थे (Ankita Lokhande opens up for first time on her breakup with Sushant Singh, Says- Wo ek raat mein gayab ho gaya, log uske kaan bhar rahe the)

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में जो कॉन्टेस्टेंट सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं, वो हैं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande). पति विकी जैन (vicky Jain) के साथ अंकिता की रोज लड़ाई हो रही है, जिसे देखकर फैंस का कहना है कि अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जोड़ी ही बेस्ट थी और दोनों मेड फॉर ईच अदर थे. इस बीच अंकिता ने बिग बॉस हाउस में एक बार फिर दिवंगत सुशांत को याद किया और उनके बारे में बात की. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि सुशांत के साथ उनका रिश्ता क्यों टूटा (Ankita Lokhande opens up on her breakup with Sushant) था. 

बिग बॉस हाउस में अंकिता मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) से अपनी लव लाइफ के बारे में बात कर रही थीं. उन्होंने बताया कि कैसे सुशांत ने सालों का रिश्ता एक रात में खत्म कर लिया और कैसे वो ही नहीं, उनके पैरेंट्स भी इस ब्रेकअप से टूट गए थे. 

बातचीत के दौरान मुनव्वर अंकिता से पूछते हैं कि क्या दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ, क्या दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी, इस पर अंकिता कहती हैं, "ब्रेकअप की कोई वजह नहीं थी. मैं खुद ब्लैक थी. हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं हुई थी. अचानक एक रात में सब कुछ खत्म हो गया. एक रात में मेरी जिंदगी बदल गई." अंकिता ने आगे कहा, "जब आप ऊपर चढ़ रहे होते हैं, तो 10 लोग आपके कान भरते हैं. मुझे नहीं पता, क्या हुआ. उसका अपना मैटर था. मैंने उसे कभी रोका भी नहीं."

मुनव्वर ने उनसे कहा कि सुशांत की मौत के बाद उन्हें बहुत ट्रोल किया गया. इस पर अंकिता ने कहा, "मेरी इसमें कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं थी, फिर भी मैं सामने आई, क्योंकि मैं चाहती थी कि लोग जानें कि वो कौन था. लोग तब कहां थे जब मेरा ब्रेकअप हुआ था और मैं सबसे बुरे फेज से गुजर रही थी तब लोग कहां थे. वो फेज मैंने अकेले गुजारा. मेरी समझ नहीं आ रहा था कि एक रात में मेरी लाइफ कैसे पलट गई."

ये पहली बार नहीं है जब अंकिता ने बिग बॉस में सुशांत के बारे में बात की हो. इससे पहले भी अंकिता ने कहा था कि उनके लिए मूवऑन करना आसान नहीं था. ब्रेकअप के बाद सुशांत सिंह लाइफ में आगे बढ़ गए थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रही थीं. उन्होंने आगे बढ़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाईं. अंकिता किसी और के साथ डेटिंग करने के बारे में सोच भी पा रही थीं. अंकिता ने बताया कि अब उन्हें याद नहीं है कि यह क्या था, लेकिन वे इतना जानती हैं कि यह जो भी था बहुत ही पेनफुल और हैरान कर देने वाला था. 

Share this article