सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का ऐंगल भी सामने आ चुका है और इसमें रिया चक्रवर्ती पूरी तरह से लिप्त पाई गई है. अब वो गिरफ़्तार हो चुकी हैं तो सुशांत की न्याय की लड़ाई में साथ खड़े लोग भी थोड़े खुश हैं. हालाँकि अभी लड़ाई लंबी है लेकिन एक संतुष्टि ज़रूर लोगों की मिली है. इसी कड़ी में सुशांत की पहली गर्लफ़्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा है- न्याय! अंकिता ने एक कोट शेयर किया है जिसमें लिखा है- कुछ भी संयोग से या भाग्य से नहीं होता. आप खुद अपने भाग्य का निर्माण अपने कर्मों से करते हो. यही कर्मा है.
इस पर फैंस के रिएक्शन भी फ़ौरन आए. किसी ने लिखा सत्यमेव जयते, तो किसी ने लिखा हम हमेशा चाहते थे कि आप और सुशांत हमेशा साथ रहें, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. यह क़िस्मत का खेल है, अब बस अंतिम निर्णय आने का इंतज़ार है.
इसी तरह से फैंस सुशांत को न्याय दिलाने की बात पर कमेंट कर रहे हैं.
अंकिता के अलावा सुशांत की बहन श्वेता ने भी पोस्ट शेयर की जिसमें अंकिता ने भी कमेंट किया. अंकिता ने हार्ट का इमोजी बनाकर लिखा है-दी... यह पोस्ट भी काफ़ी वायरल हो रही है.
अब सभी को लग रहा है कि सुशांत को न्याय दिलाने की लड़ाई कुछ आगे बढ़ी है और बहुत जल्द सुशांत के कातिल सलाख़ों के पीछे होंगे!