Close

रिया की गिरफ़्तारी पर अंकिता लोखंडे ने लिखा- न्याय! कर्मों का फल भोगना पड़ता है- फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट! (Ankita Lokhande Reacts To Rhea Chakraborty’s Arrest With A ‘karma’ Post)

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का ऐंगल भी सामने आ चुका है और इसमें रिया चक्रवर्ती पूरी तरह से लिप्त पाई गई है. अब वो गिरफ़्तार हो चुकी हैं तो सुशांत की न्याय की लड़ाई में साथ खड़े लोग भी थोड़े खुश हैं. हालाँकि अभी लड़ाई लंबी है लेकिन एक संतुष्टि ज़रूर लोगों की मिली है. इसी कड़ी में सुशांत की पहली गर्लफ़्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा है- न्याय! अंकिता ने एक कोट शेयर किया है जिसमें लिखा है- कुछ भी संयोग से या भाग्य से नहीं होता. आप खुद अपने भाग्य का निर्माण अपने कर्मों से करते हो. यही कर्मा है.

Ankita Lokhande

इस पर फैंस के रिएक्शन भी फ़ौरन आए. किसी ने लिखा सत्यमेव जयते, तो किसी ने लिखा हम हमेशा चाहते थे कि आप और सुशांत हमेशा साथ रहें, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. यह क़िस्मत का खेल है, अब बस अंतिम निर्णय आने का इंतज़ार है.

Ankita Lokhande and Sushant Singh


इसी तरह से फैंस सुशांत को न्याय दिलाने की बात पर कमेंट कर रहे हैं.
अंकिता के अलावा सुशांत की बहन श्वेता ने भी पोस्ट शेयर की जिसमें अंकिता ने भी कमेंट किया. अंकिता ने हार्ट का इमोजी बनाकर लिखा है-दी... यह पोस्ट भी काफ़ी वायरल हो रही है.

Shweta Singh
Shweta Singh

अब सभी को लग रहा है कि सुशांत को न्याय दिलाने की लड़ाई कुछ आगे बढ़ी है और बहुत जल्द सुशांत के कातिल सलाख़ों के पीछे होंगे!

यह भी पढ़ें: पहले चलना सिखाया, अब रास्ता दिखाएगी… सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ‘इंडिया वाली मां’ (Pehle Chalna Sikhaya Tha, Ab Rasta Dikhayegi… Sony Entertainment Television’s ‘Indiawaali Maa’)

Share this article