Close

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने फ्लॉन्ट की अपनी सगाई की अंगूठी, इंगेजमेंट पार्टी में बज रहा था दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म का गाना, देखें वीडियोज़ (Ankita Lokhande-Vicky Jain Flaunt Engagement Rings, Watch Videos)

'पवित्र रिश्ता' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पॉप्युलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने लॉन्ग टर्म बॉय फ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ बीते रात सगाई कर ली है. कपल की सगाई की कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ सामने आए हैं. जिनमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई से रहे हैं.

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने आधिकारिक तौर पर अपने लॉन्ग टर्म मंगेतर विक्की जैन से बीती रात को सगाई कर ली है.  सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कपल की इंगेजमेंट पार्टी के अनेक वीडियोज़ और फोटोज़ वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज़ और तस्वीरों में अंकिता और विक्की अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं.

 पार्टी में सगाई की रिंग एक्सचेंज करने के बाद बैकराउंड में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता का टाइटल ट्रैक चल रहा था. इल्ली गॉल्डिंग के 'लव मी लाइक यू डू' सांग पर एक्ट्रेस ने शानदार परफॉर्म भी किया.

विक्की द्वारा अंकिता की उंगली में अंगूठी पहनाने के बाद स्टेज पर आतिशबाजी होने लगी. ऑडियंस की तरफ देखते हुए अंकिता ख़ुशी से झूमने लगी और उन्होंने विक्की को गले से लगा लिया। उसके बाद अंकिता लोखंडे और विक्की कौशल ने स्टेज पर खड़े होकर ऑडियंस के सामने अपने इंगेजमेंट  रिंग फ्लॉन्ट की.

अपनी इंगेजमेंट पार्टी में अंकिता लोखंडे ब्लैक कलर की शिमरी ड्रेस में दिखाई दीं. एक्सेसरी के नाम पर उन्होंने सिर्फ मैचिंग ईयर रिंग्स कैरी किए थे और  बालों को ओपन रखा था.वहीं दूसरी तरफ विक्की ने सगाई के लिए ब्लैक टर्टल नेक टी-शर्ट और मैचिंग की पैंट्स के साथ बेज कलर वाली प्रिंटेड जैकेट चुनी.

पिछले 3 साल से टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड व बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप में थी.और अब कपल अपनी लाइफ के न्यू चैप्टर की शुरुआत करने के लिए तैयार है. कुछ दिनों से कपल के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुके हैं. और इंटरनेट पर एक्ट्रेस की बेचलर पार्टी, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. और सगाई की फोटोज़ और वीडियोज़ भी इंटरनेट पर छाए हुए  हैं.

और भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने बॉलीवुड के हिट गानों पर जमकर किया डांस, प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ वायरल (Ankita Lokhande and Vicky Jain Dances on Bollywood Hit Songs, Video of Pre-Wedding Celebration Goes Viral)

Share this article