अनुपम खेर (Anupam kher)ने सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में एक्टर ने सार्वजनिक शौचालय के बाहर बने संकेतों (Modern Public Toilet Signs) की तरफ लोगों का ध्यान खींचा है कि यहां पर बने ये संकेत कॉम्प्लिकेटेड होने की बजाय सिंपल भी हो सकते हैं.

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर चाहे अपने काम में जितने भी बिजी हों लेकिन सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने पब्लिक प्लेसेस पर पुरुषों और महिलाओं के लिए बने शौचालयों के बाहर लगे संकेतों के बारे में हुए अपने फनी कन्फ्यूजन को बताया है. एक्टर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि कैसे रेस्टोरेंट, डबिंग थिएटर और स्टूडियो के बाहर लगे मॉर्डन साइन अक्सर लोगों को उलझन में डाल देते हैं.

अनुपम कहते हैं - इन दिनों एक बात मुझे समझ नहीं आती. पुरुषों और महिलाओं के लिए बने टॉयलेट्स को दर्शाने के लिए, वे ऐसी तस्वीरें या साइन लगा देते हैं जो अक्सर आपको कुछ देर के लिए कंफ्यूज कर देते हैं.

अनुपम ने उदाहरण के लिए एक स्टूडियो में स्थित टॉयलेट के बाहर बने साइन को दिखाते हुए, खेर ने फनी स्टाइल में हैरान होते हुए कहा कि ये साइन पहले जितने सरल क्यों नहीं हो सकते. वीडियो के साथ कैप्शन में अनुपम फैंस से पूछते हैं - क्या उन्हें भी ऐसे ही कन्फ्यूजन का सामना का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से ये वीडियो पोस्ट प्रासंगिक और फनी बन गया.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर की हालिया रिलीज फिल्म तन्वी द ग्रेट थीं. इस फिल्म में अनुपम खेर की शानदार एक्टिंग की जबर्दस्त प्रशंसा हुई.