आम आदमी से लेकर बॉलीवुड और हाई प्रोफ़ाइल सेलेब्रिटी तक सभी लोग मुंबई के लालबागचा राजा (Mumbai Lalbagh cha Raja) के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. एक्टर अनुपम खेर ( Anupam Kher) भी बिना वीआईपी सुविधा (Without Vip Access) का लाभ उठाते हुए बप्पा के दर्शन के लालबाग पहुंचे. एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे बप्पा के दर्शन के लिए आम आदमी की लाइन में लगकर इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

देशभर में गणपति बप्पा मोरिया की जय-जयकार सुनाई दे रही है. ऐसे में मुंबई के लालबागचा राजा की बात ही अलग है. भक्तगण लालबाग के राजा के दर्शन करने के लिए दूरदूर से आ रहे हैं.

एक्टर अनुपम खेर भी मुंबई के फेमस गणपति पंडाल में लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए पहुंचे. अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर गणपति दर्शन के फोटो और वीडियो शेयर किए हैं.

इन फोटोज और वीडियोज को शेयर करते हुए एक्टर ने ये खास बात मेंशन की है कि बप्पा के दर्शन करने के लिए उन्होंने किसी वीआईपी अरेंजमेंट की मदद ली नहीं ली.

वीडियो क्लिप में एक्टर ने ये भी बताया दर्शन के लिए वे लंबी लाइन में लगे हुए हैं. शेयर किए गए वीडियो मेंअनुपम खेर काफी लंबी में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सिर झुकाकर बप्पा के चरण छुए. और माथे पर टीका लगाया. बाद में एक्टर ने मुस्कुराते हुए बप्पा की मूर्ति के पास तस्वीरें क्लिक करवाईं.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा- आज लालबाग के राजा के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. बिना किसी वीआईपी दर्शन के इंतजाम के गया था. तो कुछ और अच्छा लगा. वो बात अलग है भक्तों का प्यार और ऑर्गनाइजर्स की दया भावना बनी रही. लाखों की तादाद में लोग आते हैं. लेकिन कमाल का अनुशासन और व्यवस्था देखकर गर्व होता है. भक्तजनों को गणपति के प्रति भावनाएं अटूट हैं. गणपति बप्पा मोरिया..

इस वीडियो के साथ एक्टर ने लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की लोकेशन को टैग किया है. इस वीडियो पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा है - सर, हम जैसे आम नागरिकों में से कई लोगों ने लालबागचा राजा के दर्शन करना धीरे-धीरे बंद कर दिया है.क्योंकि यहां पर दर्शन के लिए सेलेब्स के आने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दुर्भाग्य से उन लोगों को तरजीह दी जाती है और हम जैसे आम लोगों को बप्पा की एक झलक पाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है.

एक और यूजर ने लिखा- काश आम लोग भी वैसा ही महसूस करते जैसा आपने दर्शन के समय किया था..
