इंडस्टी के वेटरन एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार (Veteran actor and producer Dheeraj Kumar) का हाल ही में निधन हो गया. 79 वर्षीय धीरज कुमार निमोनिया (pneumonia) से ग्रस्त थे. मुंबई के कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.

79 वर्षीय प्रोड्यूसर-एक्टर धीरज कुमार का मुंबई के कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया है. मीडिया से मिली खबर के अनुसार धीरज कुमार निमोनिया से पीड़ित थे. उनकी हालत गंभीर थी. निधन से पहले एक्टर को आईसीयू में वेंटिलेटर के सपोर्ट सिस्टम पर रखा था.


1970 और 1980 के दौर में धीरज कुमार ने हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान कायम की. एक्टर ने साल 1974 में आई रोटी, कपड़ा और मकान कई सुपर हिट फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाया. इसने अलावा एक्टर ने स्वामी, क्रांति और हीरा पन्ना जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया. एक्टर ने हिंदी फ़िल्मों में ही नहीं पंजाबी फ़िल्मों में भी मुख्य भूमिका निभाई थीं. अपने एक्टिंग एक्टिंग करियर में धीरज कुमार ने इंडस्ट्री के बड़े बड़े एक्टर्स के साथ भी काम किया था.