30 जून से 13 जुलाई तक लंदन में हुए विंबलडन टूर्नामेंट (Wimbledon Tournament) को देखने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स वहां पहुंचे हुए थे. विंबलडन में सेलेब्स और इंफ्लुएंसर्स का जमावड़ा देखकर सोफी चौधरी (Sophie Choudry) का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने अपील की है ये विंबलडन है इसे कॉन्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) न बनाएं.

विंबलडन टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने बॉलीवुड सेलिब्रेट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स लंदन पहुंच हुआ था. टेनिस कोर्ट में एक्ट्रेसेस लगातार पोज देती हुई दिखाई दी, जिसे देख सिंगर और एक्ट्रेस सोफी चौधरी भड़क उठी. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर अपील की.

इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए सोफी चौधरी ने लिखा- ओह गॉड, प्लीज.. विंबलडन को अगला कान्स मत बनाओ. पिछले 30 सालों से मैं टेनिस की बहुत बड़ी फैन रही हूं. मैंने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की जीत और हार पर खुशी और गम के आंसू भी बहाए हैं. स्कूल की पढ़ाई के बीच में टेनिस मैच देखने की प्लानिंग करती थी. मैं बहुत खुशकिस्मत थी कि मैंने महान खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा को उनके लास्ट विम्बलडन फाइनल में खेलते देखा. मैं और भी कई ऐतिहासिक मैचों को देखने का हिस्सा बनीं. सब कुछ केवल इंस्टा पर पोस्ट के लिए नहीं होता था.

लेकिन इस साल इंडिया से अचानक बहुत सारे इन्फ्लुएंसर्स और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सिर्फ विंबलडन गए. मैं ये नहीं कह रही हूं कि ये फेक है. हो सकता है कुछ लोगों को असल में टेनिस से प्यार हो. लेकिन इनमें से अधिकतर लोग सोशल मीडिया के लिए ली जाने वाली फोटो के लिए पोज देने गए थे. उन्हें खेल और खिलाड़ियों से कोई मतलब नहीं था. बस अब और नहीं. प्लीज.. दुनिया के मोस्ट ब्यूटीफुल टूर्नामेंट्स में से एक को बर्बाद मत कीजिए.

फैंस को बता दें कि लंदन में हुए इस विंबलडन मैच को देखने के लिए जाह्नवी कपूर- शिखर पहाड़िया, सोनम कपूर-आनंद आहूजा, जैकलीन फर्नांडिस, उर्वशी रौतेला, अवनीत कौर, नीना गुप्ता और प्रीति जिंटा समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे. और सभी को विंबलडन में पोज देते देखा गया.