ऋचा चड्ढा- अली फजल (Richa Chadha and Ali Fazal) पिछले साल जुलाई में पैरेंट्स बने हैं. उन्होंने 16 जुलाई को बेबी गर्ल वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने जुनैरा (Zuneyra Ida Fazal) रखा है. बेटी को जन्म देने के बाद रिचा चड्ढा जमकर मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. हालांकि अभी तक ऋचा ने अपनी बेटी का चेहरा दुनिया का नहीं दिखाया है. लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपनी लाडली की झलक ज़रूर शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर (Richa Chadha shares pic with daughter) की है, जिसे नेटीज़न्स अब तक की सबसे प्यारी तस्वीर बता रहे हैं.

कल यानी 16 जुलाई को ऋचा चड्ढा- अली फजल की लाडली (Richa Chadha and Ali Fazal'daughter) एक साल की हो जाएगी. बेटी के फर्स्ट बर्थडे से एक दिन पहले मॉम ऋचा ने एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में बेबी ज़ुनेरा अपनी मां की गोद में सोती हुई दिखाई दे रही है और ऋचा अपनी बेबी गर्ल को सीने से चिपकाए हुए उस पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. हालांकि इस तस्वीर में भी उन्होंने बेबी का फेस रिवील किया है. बच्ची का चेहरा पूरी तरह से दिखाई नहीं दे रहा है, एक्ट्रेस ने लोअर एंगल से तस्वीर क्लिक की है.

इस फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मम्म्म"... फैंस को उनकी ये तस्वीर बेहद पसंद आ रही है और वे इस पर जमकर हार्ट इमोजी भेजकर प्यार बरसा रहे हैं और लाइक व कमेंट कर रहे हैं. यूज़र्स आज की इसे सबसे क्यूटेस्ट फीड बता रहे हैं.

बता दें कि एक्टिंग के अलावा ऋचा चड्ढा और अली फज़ल का पुशिंग बटन्स स्टूडियो नाम का एक प्रोडक्शन हाउस भी है. इस प्रोडक्शन हाउस के तहत, उन्होंने कई फिल्मों और परियोजनाओं की घोषणा की है, जिनमें "गर्ल्स विल बी गर्ल्स" भी शामिल है, जो सनडांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी. इसके अलावा, उन्होंने एक फैशन ब्रांड "एहाब कॉउचर" भी लॉन्च किया है, जो लखनऊ के कारीगरों के साथ मिलकर काम करता है.
