
अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ जब से रिलीज़ हुई है, तब से इसे हर तरफ़ से ढेर सारी बधाइयां और सराहना मिल रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इससे अछूते नहीं. उन्होंने अनुपम खेर की टीम के साथ न केवल फिल्म देखी, इसकी ख़ूब तारीफ़ की, बल्कि मध्य प्रदेश में इसे टैक्स फ्री भी कर दिया.
मोहन जी ने हर किसी को यह फिल्म देखने का आव्हान भी किया. वे कलाकारों के अभिनय, शीर्षक भूमिका निभानेवाली अभिनेत्री शुभांगी दत्त से बेहद प्रभावित हुए. उन्होंने सभी कलाकारों विशेषकर शुभांगी व अनुपम खेर की बहुत प्रशंसा की.

साथ ही यह भी कहा कि इसे हर स्कूल कॉलेज, संस्थाओं में दिखाया जाना चाहिए, ताकि ऑटिस्टिक बच्चों को लेकर समाज में फैली भ्रांतियां दूर हो सके और बच्चों के पैरेंट्स को भी प्रोत्साहन मिल सके. मुख्यमंत्री जी के अनुसार, तन्वी द ग्रेट स़िर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सीख और सशक्त संदेश है.

अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर म.प्र. के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का तहेदिल से धन्यवाद कहा, जो उन्होंने अपने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया. उन्होंने कहा- मध्य प्रदेश में टैक्स फ्रीः आदरणीय मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी! कल भोपाल में पहले आपसे आपके निवास स्थान पर भेंट हुई. उसके उपरांत ये हमारा सौभाग्य है कि आप हमारी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ थिएटर में देखने आए! आपने ना केवल हमारी फिल्म को सराहा, बल्कि हमारी फिल्म के जज़्बे को देखकर इसे टैक्स फ्री भी घोषित कर दिया! ये आपकी सामाजिक मुद्दों और सेना के प्रति विशेष भावना को दर्शाता है. एक बार फिर आपका और आपके मंत्रिमंडल और अन्य कर्मचारियों का हदय से धन्यवाद! जय हिंद!..

आभार भरे इन शब्दों के साथ उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें डॉ. मोहन यादव अपने भावों को व्यक्त कर रहे हैं. वाकई में अनुपम खेर ने ऑटिज़्म पीड़ितों के लिए यह फिल्म बनाकर उन्हें एक अनमोल तोहफ़ा दिया है.

अनुपम खेर के दोस्त भी उनकी फिल्मों को देख प्रभावित हुए बिना नहीं रह पा रहे. ख़ासकर उनके बेस्ट फ्रेंड अभिनेता अनिल कपूर ने भी ‘तन्वी द ग्रेट’ की तारीफ़ करते हुए अनुपम खेर के निर्देशन और शुभांगी दत्त की बेहद प्रशंसा की और लोगों को थिएटर में जाकर फिल्म देखने के लिए प्रेरित किया.

अनुपम खेर के गुरु रहे निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने भी खेर जी के लिए क्या लाजवाब बात कह दी- एक मर्तबा प्यास जग जाए, तो आदमी पानी ख़ुद ही ढूंढ़ लेता है... अनुपम खेर की पोस्ट पर उनके फैंस ने भी जमकर कमेंट्स किए. एक ने तो यहां तक कह दिया कि इस फिल्म को तो हर राज्य में टैक्स फ्री कर देना चाहिए.





Photo Courtesy: Social Media