- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
काफी ग्लैमरस हैं ‘अनुपमा...
Home » काफी ग्लैमरस हैं ‘अनु...
काफी ग्लैमरस हैं ‘अनुपमा’ की बहू ‘किंजल’ निधि शाह, फिल्म में भी कर चुकी हैं काम (‘Anupama’ Daughter-In-Law ‘Kinjal’ Nidhi Shah Is Very Glamorous, Has Also Worked In The Film)

आज के समय में टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सीरियल में से एक ‘अनुपमा’ के हर किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में लोग इन किरदारों की रियल लाइफ के बारे में भी जानने को उत्सुक रहते हैं. आज हम आपको सीरियल में अनुपमा की बहु किंजल का रोल प्ले कर रही निधि शाह के बारे नेम बता रहे हैं, जो रियल लाइफ में काफी ज्यादा ग्लैमरस हैं. जिसकी वजह से उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की लिस्ट लंबी है और तस्वीरों पर फैंस लाइक्स और कमेंट्स की बरसात करते रहते हैं.
ऑनस्क्रीन देसी लुक में नज़र आने वाली निधि शाह की वेस्टर्न आउटफिट की तस्वीरें लोगों को क्रेजी करने के लिए काफी होते हैं. वो हर तरह के आउटफिट में बला की खूबसूरत लगती हैं. हाल ही में निधि ने कोट पहनकर एक फोटोशूट करवाया था, जिसने इंस्टाग्राम पर तहलका मचाने का काम किया. फैंस को उनका ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज खूब भाया था. इस तस्वीर में निधी ने कोट के साथ ब्लैक कलर का शॉर्ट टॉप पहन रखा है.
वहीं कुछ महीने पहले निधि ने शावर लेती अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे देख फैंस दीवाने हो गए. फैंस ने एक्ट्रेस की तारीफ में कमेंट्स की बरसात कर दी.
बता दें कि निधि शाह ‘अनुपमा’ के अलावा ‘तू आशिकी’, ‘जाना ना दिल से दूर’ और ‘कवच’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म ‘मेरे डैड की मारूती’ में भी काम किया था, लेकिन बाद में फिर उन्होंने टीवी का रुख कर लिया. इससे पहले निधि ने साल 2011 में फेमस बिस्कुट कंपनी OREO के एड के लिए अपना पहला ऑडिशन दिया था. वहीं निधी ने बाल कलाकार के रूप में टीवी सीरियल ‘That’s So Awesome’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी.
सीरियल ‘अनुपमा’ में किंजल का रोल प्ले करने वाली निधि शाह को हर एपिसोड के लिए 32000 रुपये फीस के तौर पर मिलता है. निधि शाह के पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने बताया था कि वो जब दसवीं क्लास में थीं तो उन्हें पहला प्यार हुआ था, हालांकि निधि ने उस लड़के का नाम नहीं बताया. फिलहाल वो हरीश चंदनानी को डेट कर रही हैं. खबरों की मानें तो हरीश से निधि की पहली मुलाकात सीरियल के सेट पर ही हुई थी. हालांकि निधि ने इस बात का जिक्र कभी नहीं किया, लेकिन आए दिन दोनों साथ में नज़र आते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: तो रोज का इतना कमाते हैं ‘अनुपमा’ के स्टारकास्ट (So The Starcast Of ‘Anupama’ Earns So Much Every Day)