अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Anupama Fame Rupali Ganguly)उन लोगों में से हैं जो अक्सर पशु क्रूरता के खिलाफ अपनी आवाज उठाती रहती हैं. हाल ही में रुपाली गांगुली ने आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के प्रति अपना समर्थन देते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के उस फैसले का विरोध किया है, जिसमें कोर्ट ने आवारा कुत्तों को डॉग शेल्टर्स ( Dogs Shelters) में रखने की बात कही है.

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें एक्ट्रेस ने अपने मुंबई स्थित घर का होम टूर करवाया. होम टूर के दौरान रुपाली ने अपने पेट डॉग्स को दिखाते हुए कहा कि ये इन बच्चों का घर है.

इस होम टूर के दौरान एक्ट्रेस का घर चारों तरफ से खूबसूरत हरियाली से घिरा हुआ दिखाई दिया. रुपाली ने कहा कि उनका मन तो जंगल में रहने का था, लेकिन उनके पति अश्विन जंगल को मुंबई में ले आए.

रुपाली फिलहाल मुंबई के पोश अपार्टमेंट में रहती हैं. उनके पुराने घर में कोई किराएदार नहीं बल्कि बहुत सारे डॉग्स रहते हैं. एक्ट्रेस ने इन डॉग्स के क्यूट क्यूट नाम भी रखे हैं. किसी का नाम एक्ट्रेस ने किशमिश रखा है तो किसी का मस्ती.

रुपाली ने ये भी कहा कि यहां तो चीजें अपने आप ही अच्छी होनी है क्योंकि यहां के कर्म अच्छे हैं. इस घर में अधिकतर चीजें रिसाइकल करके बनाई हैं, जैसे सोफा, टेबल हो. मुझे छोटे घर पसंद हैं, जिस फ्लैट में मैं रहती हैं वो भी 2 बीएचके ही है.

शेयर किए वीडियो में आवारा कुत्तों के प्रति अपना समर्थन देते हुए रुपाली ने कहा - ये देश इनका भी है, ये धरती इनकी भी है तो सब लोग प्यार से अच्छे से एक साथ रहते हैं ना. पशु क्रूरता के खिलाफ आवाज उठानी वाली रुपाली गांगुली के इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं.
