इन दिनों अनुष्का शर्मा जो भी करती हैं, उससे वह पूरी तरह से छा जाती हैं. देखते ही देखते उनकी एक्टिविटीज़, तस्वीरें वायरल होने लगती हैं. जैसा कि आज उन्होंने एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया, जिसमें वे ग़ज़ब का योगासन कर रही हैं.
कहा जाता है कि गर्भावस्था में अतिरिक्त ध्यान रखने की ज़रूरत पड़ती है, इसलिए कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे ख़ुद को और बच्चे को दिक़्क़त महसूस हो. लेकिन अनुष्का शर्मा ने अपनी योग से यह साबित कर दिखाया कि अगर आप पूरी तरह से एहतियात बरतते हैं और सपोर्ट हो, तो बहुत सारी चीज़ें आसानी से और कंफर्टेबली कर सकते हैं. जैसा उन्होंने शीर्षासन करके किया, जिसमें सिर के बल खड़ा हुआ जाता है यानी सिर ज़मीन पर और पैर आसमान की तरफ़ होते हैं. इस आसन को उन्होंने अपने पतिदेव विराट कोहली की मदद से किया.
अनुष्का की यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गई. हर तरफ़ से तरह-तरह के कमेंट्स आने लगे. कुछ ने इसे बहुत ही साहसिक और उम्दा कहा, तो किसी ने से बचपना और बचकानी हरकत. कुछ लोगों का कहना था कि आख़िर ज़रूरत क्या है गर्भावस्था के समय में इस तरह के आसन को करने की. कुछ लोगों ने तो बहुत ही मज़ेदार मीम बनाकर इसे एंजॉय किया.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस तस्वीर को लेकर अनुष्का शर्मा का कहना था कि वे वर्षों से शीर्षासन करती रही हैं और योगा उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है. उनके डॉक्टर ने उन्हें कहा है कि जो भी चीज़ें वे करती रही हैं, वे प्रेग्नेंसी में भी कर सकती हैं, पर सावधानी के साथ और ध्यान दें कि कोई परेशानी या तकलीफ़ ना हो. अनुष्का ने अपनी योगा टीचर की देखरेख में शीर्षासन किया था पूरी सावधानी के साथ. उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि इस दरमियान पति विराट कोहली उनके साथ बने रहे. अनुष्का को सहयोग देते रहे. अनुमान है कि यह दुबई में हो रहे आईपीएल टूर्नामेंट के समय होटल की है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली की जमकर तारीफ़ हो रही है कि वह एक प्यारे पति ही नहीं, एक ज़िम्मेदार पिता बनने की ओर भी कदम बढ़ा रहे हैं.
अनुष्का शर्मा ब्यूटीफुल है, मगर बोल्ड भी कुछ कम नहीं है. अक्सर वे अपनी बातों और हरकतों से यह साबित भी करती रही हैं. अगले महीने उनकी डिलीवरी होनेवाली है. इसके बावजूद भी अपने जितने भी प्रोजेक्ट, विज्ञापन की शूटिंग कर रही हैं, ताकि प्रेग्नेंसी के बाद रिलैक्स रह सकें. क्योंकि उसके बाद वे काम, घर, बच्चे सब कुछ अच्छी तरह से हैंडल कर सके. अनुष्का ने जब से मां बनने की ख़ुशख़बरी दी है, तब से किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. प्रेग्नेंसी से जुड़ी तस्वीरें, उनके पहनावे और उनकी अदाएं.. उनके फैन्स और अन्य लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं.
देखें अनुष्का शर्मा की शीर्षासन करते हुए विराट कोहली के साथ प्यारी तस्वीर, जो आज इंटरनेट का सबसे बेहतरीन और टॉप की तस्वीर मानी जा रही है. लोग जमकर शेयर कर रहें और अपनी राय दे रहे हैं. साथ ही उनके इस बोल्ड स्टेप्स ने कुछ को बहस और चर्चा का मुद्दा भी दे दिया. इसी के साथ अनुष्का की प्रोजेक्ट और अन्य तस्वीरों को भी देखते हैं.
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट सीरीज़ खेल रहे हैं, तो इंटरनेट पर वायरल विरूष्का की तस्वीर पर जल्द ही उनके कमेंट भी आएंगे इसमें कोई दो राय नहीं है. फ़िलहाल अनुष्का के इस थ्रोबैक फोटो का दीदार करते है.
अनुष्का को आख़री बार आनंद राय की फिल्म ज़ीरो में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ देखा गया था. उसके बाद उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स और चीज़ें की. सूत्रों के अनुसार, बच्चे के जन्म के चार महीने बाद मई में उन्होंने दोबारा से शूटिंग करने का फ़ैसला किया है. तब वे घर, पति, बच्चे और काम चारों को अपने तरीक़े से मैनेज करने की भी कोशिश करेंगी.