कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने धूम मचा दी है. किसी को अपने शानदार लुक के लिए तारीफ मिली तो किसी को नेटीजेंस ने बुरी तरह से ट्रोल किया. कान्स फिल्म फेस्टिवल में अनुष्का शर्मा ने अपने स्टनिंग लुक से एक्ट्रेस ने सभी का दिल जीत लिया. कान्स रेड कार्पेट से अनुष्का शर्मा ने आइवरी गाउन में अपनी गॉर्जियस फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस की इन गॉर्जियस फोटोज पर उनके पति विराट कोहली सहित इंडस्ट्री के अनेक सेलेब्स ने एक्ट्रेस की फोटोज़ पर दिल खोल कर अपना प्यार बरसाया है.
बीते कल यानी शुक्रवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती हुई नज़र आईं. अपने स्टनिंग लुक से एक्ट्रेस ने सभी का दिल चुरा लिया. कान्स फेस्टिवल में डेब्यू करने के बाद अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं.
इन स्टनिंग फोटोज को शेयर करते हुए अनुष्का ने साथ में वाइट कलर के हार्ट वाले एमोजिस बनाए हैं. साथ ही इन तस्वीरों को एक्ट्रेस ने अपने डिज़ाइनर्स स्टाइलिश को भी टैग किया है. # ‘walk your worth’ #‘Cannes 2023’. इन फोटोज अनुष्का कमरे के सामने डिफरेंट टाइप के पोज़ देती हुई नज़र आ रही है.
एक्टर्स की इन गॉर्जियस फोटोज उनके हसबैंड और क्रिकेटर विराट कोहली इ हार्ट आई वाले और रेड हार्ट एमोजिस बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बॉलीवुड सेलेब्स दीया मिर्जा ने भी एक्ट्रेस के लुक और अदाओं की तारीफ करते हुए कमेंट करते हुए 'उफ्फ' लिखा है. साथ में रेड हार्ट और फायर वाले इमोजी भी सेंड किये हैं.
आलिया भट्ट ने भी स्टनिंग लिखकर अनुष्का की तस्वीरों पर खूब प्यार दिखाया है. एक्ट्रेस की फोटोज पर प्रीति जिंटा, ज़ोया अख्तर सहित अन्य सेलेब्स ने भी रेड हार्ट वाले एमोजिस बनकर पोस्ट किये हैं.