सोशल मीडिया पर इन दिनों छोटे लड़के द्वारा गाया गया गाना 'जाने मेरी जानेमन, बचपन का प्यार' तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस गाने में लड़के की मासूमियत फैंस के दिलों को छू रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी उन फैंस की लिस्ट में शुमार हो गई हैं, जो वायरल वीडियो 'जाने मेरी जानेमन, बचपन का प्यार' को अपने दिलों दिमाग से निकालने की लाख कोशिश कर रही हैं, लेकिन लड़के के मासूम अंदाज़ ने उनकी नींद उड़ा दी है. खुद अनुष्का शर्मा ने फनी स्टाइल में एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी.
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहनेवाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की नींद आजकल गायब है. इसकी वजह है कि इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहे गाने 'जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार भूल नहीं जाना…" गाने वाले छोटे लड़के सहदेव दिर्दो ने चुरा ली है.
हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर वायरल सॉन्ग गाने वाले सहदेव दिर्दो के बारे में फनी पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में अनुष्का ने मजेदार मीम अपने शेयर करते हुए बताया है ‘बचपन का प्यार' गाने को नहीं भूल पा रही हैं.
इसमें एक व्यक्ति को सोने का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है और उनके दिमाग में सहदेव दिर्दो नामक लड़के की आवाज हमेशा गूंजती रहती है. अनुष्का ने बास्केटबॉल खिलाड़ी और क्रिकेटर ईशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा सिंह के पेज से मीम को रीपोस्ट किया.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें साल 2019 में सहदेव के स्कूल टीचर ने क्लास में 'जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार' रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो में सहदेव ब्लू शर्ट पहनकर गाना गाते हुए नज़र आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है कि सिंगर बादशाह ने भी इसका रीमिक्स वर्जन शेयर किया है. इतना ही नहीं बीते बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सहदेव दिर्दो को माला पहनाकर सम्मानित किया और वीडियो पर उसने लिए गाने के लिए कहा. इस वायरल सांग पर द कपिल शर्मा शो के प्रोमो में कॉमेडियन भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी ने जमकर डांस भी किया.