सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, कैंपबाजी और बुलिंग को लेकर मुहिम सी छिड़ गई है, जो म्यूजिक इंडस्ट्री तक पहुंच गई है. सोनू निगम के बाद सिंगर अदनान सामी और अलिशा चिनॉय ने तो इंडस्ट्री में एक्टिव म्यूजिक माफिया के खिलाफ आवाज उठाई ही थी, अब इंडियन म्यूजिक को इंटरनेशनल पहचान दिलाने वाले ग्रेट म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने भी आरोप लगाया है कि बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में कुछ गैंग उनके खिलाफ काम कर रहे हैं.
जानिए क्या कहा रहमान ने
ऑस्कर विनिंग कंपोजर और ग्रेट म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों में कम काम करने को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनका कहना है कि एक गैंग उनके बारे में अफवाहें फैला रहा है, जिसके चलते उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम नहीं दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का म्यूजिक एआर रहमान ने ही कंपोज किया है. इस फ़िल्म को लेकर जब एक इंटरव्यू में रहमान से पूछा गया कि अब वे ज़्यादातर तमिल सिनेमा के लिए ही काम करते हैं और हिंदी सिनेमा में उनका संगीत सुनने का मौका कम ही मिलता है, इसकी वजह? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ''मैं अच्छी फिल्मों के लिए मना नहीं करता, लेकिन मुझे लगता है कि कोई गैंग है, जो मेरे खिलाफ काम कर रहा है.''
कोई गैंग गलत अफवाहें फैला रहा है
रहमान ने बताया, “मैं अच्छी फिल्में करना चाहता हूं और इसके लिए कभी ना नहीं कहता, लेकिन मुझे लगता है कि एक गैंग कुछ गलतफहमी के चलते मेरे खिलाफ गलत अफवाहें फैला रहा है.'' उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, ''जब 'दिल बेचारा है' के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए, तो मैंने उन्हें दो दिनों में चार गाने तैयार करके दिए. उन्होंने मुझे बताया कि कितने ही लोगों ने उनसे कहा था कि एआर रहमान के पास मत जाओ और उन्होंने मुझे कहानियों पर कहानियां सुनाईं.” रहमान ने कहा कि इसका मतलब है लोग चाहते हैं कि मैं उनके लिए काम करूं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो नहीं चाहते कि मुझे काम मिले. इसलिए इस तरह की बातें की जा रही हैं.
लगाए और भी आरोप, कहा कुछ लोग बिना सोचे समझे मेरा नुकसान कर रहे हैं
“मैंने मुकेश छाबड़ा की बातें सुनीं, तो सोचा कि ठीक है, अब मैं समझ गया हूं कि मुझे कम काम क्यों मिल रहा है और अच्छी फिल्में मेरे पास क्यों नहीं आ पा रही हैं. मैं डार्क फिल्में करता हूं, क्योंकि एक पूरा ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है. वह बिना सोचे समझे मेरा नुकसान कर रहा है.”
मेरे पास आने के लिए आप सभी का स्वागत
''मैं भाग्य में विश्वास करता हूं और मैं मानता हूं कि सब कुछ आपके पास ईश्वर के जरिए आता है. इसलिए मैं अपनी फिल्में कर रहा हूं. लेकिन अब मैं ये भी समझ गया हूँ कि एक ग्रुप ऐसा भी है जो मुझे काम दिए जाने से रोक रहा है. खैर यह भी ठीक है. आप सबसे कहना चाहूंगा कि आप सभी का मेरे पास आने के लिए स्वागत है. आप सब अच्छी फिल्में बना रहे हैं और मैं अच्छी फिल्मों के साथ जुड़ना चाहता हूँ.''
रहमान की यह टिप्पणी ऐसे टाइम में आई है जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड के बाद बॉलीवुड में ‘इनसाइडर और आउटसाइडर’ को लेकर तेज़ बहस छिड़ी हुई है.
कंगना ने दिया रिएक्शन
कंगना रानौत जिन्होंने सुशांत की मौत के बाद तथाकथित बॉलीवुड माफिया और बड़े फ़िल्म मेकर्स के खिलाफ एक कैम्पेन चला रखा है और लगातार नेपोटिज़्म के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं, ने एआर रहमान को भी सपोर्ट किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'इस इंडस्ट्री में सभी का शोषण किया जाता है, उनकी बुलिंग की जाती है, खासकर अगर आप अपने दम पर, अपने टैलेंट के दम पर यहां अकेले अपनी पहचान बनाना चाह रहे हों, तो कुछ गैंग द्वारा आपको परेशान किया जाता है.'