Close

होनेवाली बहू से मिलीं अर्चना पूरन सिंह, देखते ही लगाया गले,  पसंद आ गई बेटे की गर्लफ्रेंड, किया रिश्ता पक्का (Archana Puran Singh meets her ‘Honewali Bahu’, Actress impresses by her son’s partner, Says Rishta Pakka) 

कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स पर आने वाले शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) जज हैं. इसके अलावा वो यूट्यूब व्लॉग भी बनाती हैं, जिसमें वो अपनी पूरी फैमिली के साथ लाइफ एन्जॉय करती नज़र आती हैं. पति परमीत सेठी (Parmeet Sethi) और दोनों बेटे आर्यमान (Aaryamann Sethi) और आयुष्मान (Ayushman Sethi) के साथ उनकी बॉन्डिंग उनके फैंस को बेहद पसंद आती है. आर्यमान और आयुष्मान का हालांकि एक्टर बनने का सपना अब तक पूरा नहीं हो पाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.

अर्चना पूरन सिंह के बड़े बेटे आर्यमन सेठी द केरल स्टोरी एक्ट्रेस योगिता बिहानी (Yogita Bihani) को डेट कर रहे हैं. हाल ही में आर्यमन ने योगिता संग अपना रिलेशनशिप स्टेटस कंफर्म किया है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने व्लॉग में अपनी गर्लफ्रेंड को फैंस से मिलवाया था. और अब उन्होंने अपनी मॉम अर्चना पूरन सिंह से पहली बार योगिता को मिलवाया है और होनेवाली बहू से मिलकर (Archana Puran Singh meets to son Aaryamann’s girlfriend) अर्चना पूरन सिंह भी बेहद खुश नजर आ रही हैं.

इन दिनों आर्यमन अपनी गर्लफ्रेंड योगिता के साथ अपने अपकमिंग सॉन्ग मधुबाला की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के बाद पहली बार वो योगिता को लेकर घर पहुंचे. योगिता भी अपनी होनेवाली ससुराल में येलो रंग की साड़ी पहनकर पहुंचीं और साड़ी में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आर्यमन ने इसकी झलक अपने व्लॉग में दिखाई है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि आर्यमन ने किस तरह अपनी मॉम को सरप्राइज़ दिया. वो अचानक बिना बताए योगिता को लेकर घर पहुंच गए. अर्चना भी अपनी होनेवाली बहू को देखकर बेहद खुश हुईं. उन्होंने योगिता को देखते ही गले लगा लिया. ये पहली बार था जब वो अपनी होनेवाली बहू से मिलीं, इसलिए ये मोमेंट उनके लिए बेहद खास था. अर्चना को योगिता बेहद पसंद आईं और उनसे मिलते ही उन्होंने बेटे को रिश्ता पक्का का सिग्नल दे दिया. उन्होंने आर्यमन से कहा, तेरी चॉइस तो अच्छी है. 

योगिता आर्यमन के पापा परमीत सेठी और भाई आयुष्मान से भी मिलीं और इस मौके पर सभी बेहद खुश नजर आ रहे थे. सभी ने खूब सारी मस्ती भी की. आर्यमन का ये ब्लॉग अब सबको बेहद पसंद आ रहा है. उनके फैंस इस बात को लेकर बेहद खुश हैं कि उनकी मॉम को योगिता पसंद आ गई हैं और फैंस अब इस रिश्ते को पक्का मान रहे हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/