एक वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन और मलाइका अपने रिश्ते को नाम देते हुए शादी रचाने जा रहे हैं. मिली जानकरी के मुताबिक, 19 अप्रैल को अर्जुन और मलाइका एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार करेंगे. इसकी ये शादी क्रिश्चन रीति रिवाज से होगी.
https://www.instagram.com/p/BuxN909FUQF/?utm_source=ig_embed
मिली जानकरी के मुताबिक, इस शादी में मलाइका और अर्जुन की ओर से कम लोगों को न्योता भेजा गया है. इस शादी में इनके कुछ करीबी दोस्त की शामिल होंगे. शादी के लिए करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर के अलावा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को भी शादी का न्योता भेजा गया है. वैसे आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब मीडिया में मलाइका-अर्जुन की शादी की खबर आग की तरह फैल रही हैं. इससे पहले भी इनकी शादी को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी है.
https://www.instagram.com/p/Br3C9nzBTnF/
आपको याद दिला दें कि मलाइका अरोड़ा की अर्जुन कपूर के साथ ये दूसरी शादी होगी. मलाइका की पहली शादी सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ हुई थी. लेकिन आपसी सहमती से ये दोनों अलग हो गए. अरबाज और मलाइका का एक बेटा भी है. उनके बेटे का नाम अरहान है. आपको बता दें, मलाइका अरोड़ा की तरह अरबाज खान ने भी अपने लिए नया जीवन साथ तलाश लिया है. मलाइका की तरह अरबाज भी अपनी गर्लफ्रेंड मॉडल जियॉर्जिया एंड्रियानी के साथ शादी को लेकर चर्चा में है.
ये भी पढ़ेंः डॉल के बाद अब मार्केट में तैमूर के फोटो वाली बिस्किट (After Doll, Taimur Ali Khan Cookies Hit Market)
Link Copied
