बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपना 37वां जन्मदिन मनाने के लिए अपनी लवलेडी संग रवाना हो चुके हैं. लेकिन कहां गए हैं, इसके बारे में कोई किसी की कोई जानकारी नहीं है. इन लव बर्ड्स को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वेकेशन पर निकले कपल के एयरपोर्ट लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
ऐसा लगता है कि इन दिनों सारा बॉलीवुड वेकेशन मूड में है. एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा में वेकेशन मूड में लग रहे हैं. कपल के वेकेशन में जाने की वजह है- अर्जुन कपूर का 37वां बर्थडे. किसी को कानोंकान खबर न हो, इसी बात को ध्यान में रखते हुए लवबर्ड अर्जुन के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए किसी अनजान जगह के लिए रवाना हो चुके हैं.
कपल को कल बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर अर्जुन कपूर ब्लू टी और ब्लैक डेनिम में स्पॉट हुए, साथ में उन्होंने ब्लैक कलर के जैकेट को पेअर किया हुआ था. एक्टर ने अपनी लव लेड़ी को एयरपोर्ट पर ज्वाइन किया.
मलाइका अलग से अपनी कार से मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थी. उन्होंने क्रिस्चियन डिओर शॉर्ट ड्रेस पहना हुआ था. एयरपोर्ट पे स्पॉट हुए लव बर्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पे तेज़ी से फैल रही हैं.
फैंस लवबर्ड के कूल वीडियो पर अपना प्यार बरसा रहे हैं. यह वीडियो पैपराजियों के अकाउंट से शेयर किया गया है. वायरल होते ही इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'दोनों एकसाथ काफी स्टनिंग लग रहे हैं'.
एक अन्य फैंस ने शादी के बारे पूछते हुए कमेंट लिखा, ''शादी कब है'' एक और यूजर ने लिखा है कि मैं आप दोनों को साथ देखकर खुश हूँ.
तीन साल पहलेमॉडल कम एक्ट्रेस मलाइका अरोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को ऑफिसियल करते हुए फोटो के साथ बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को बर्थडे विश किया था. उस वक्त भी दोनों बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए साथ ही थे.
फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन लिखा, ''जन्मदिन की शुभकामनायें मेरे क्रेज़ी, पगले फनी और अमेज़िंग @arjunkapoor… बहुत सारा प्यार और हमेशा खुश रहो...'' इस तस्वीर में दोनों हाथों में हाथ डाले हुए नज़र आ रहे थे.