बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आज यानी 23 अक्टूबर को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को मुंबई में हुआ था. शुक्रवार की रात को ही मलाइका अरोड़ा को बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के जुहू स्थित घर पर जाते हुए स्पॉट किया गया था, जहां वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची थीं. वहीं एक्ट्रेस के जन्मदिन पर अर्जुन कपूर ने एक रोमांटिक फोटो शेयर करके मलाइका को खास अंदाज़ में बर्थडे विश किया है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने हाथ में ग्लास लेकर अपने बॉयफ्रेंड को किस करती हुई नज़र आ रही हैं.
मलाइका अरोड़ा को उनके फैन्स से लेकर फैमिली और फ्रेंड्स तक हर कोई सोशल मीडिया के ज़रिए बर्थडे विश कर रहा है. ऐसे में उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भला पीछे कहां रहने वाले थे. शुक्रवार की देर रात मलाइका का बर्थडे सेलिब्रेट करने के अलावा अर्जुन कपूर ने मलाइका के साथ एक रोमांटिक तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर के ज़रिए उन्होंने खास अंदाज़ में बर्थडे विश किया है. यह भी पढ़ें: जब मलाइका को बहन अमृता ने मारा गजब का ठुमका, इस पर उन्होंने यह कह डाला… (Malaika Arora- Hips don’t lie…)
इस फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने कैप्शन लिखा है- 'इस खास दिन या किसी और दिन मैं सिर्फ आपके चेहरे पर मुस्कान देखना चाहता हूं. दुआ करता हूं कि आप इस साल सबसे ज्यादा मुस्कुराएं.' तस्वीर में मलाइका अपने एक हाथ में ड्रिंक का ग्लास थामे हुए हैं और अर्जुन के माथे पर किस कर रही हैं, जबकि अर्जुन कपूर कैमरे के लिए पोज़ करते हुए मुस्कुरा रहे हैं. अर्जुन के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए करीना कपूर खान लेकर रिया कपूर तक कई सेलेब्स ने मलाइका को बर्थडे विश किया है.
इससे पहले मलाइका को बांद्रा में एक सलून के बाहर स्पॉट किया गया था. माना जा रहा है कि बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले मलाइका ने सलून जाकर अपने लुक को और इंप्रूव करने पर काम किया. सलून से निकलने बाद शुक्रवार की रात मलाइका को अर्जुन कपूर के घर के नीचे व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट किया गया था. इस दौरान उनका लुक काफी ग्लैमरस लग रहा था. उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी. मलाइका फिलहाल 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ बतौर जज नज़र आ रही हैं. यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा की सिज़लिंग फोटोज़ ने लगाई सोशल मीडिया पर आग, फैंस ने बोला- बार्बी डॉल (Sizzling Photos Of Malaika Arora Set Social Media On Fire, Fans Said- Barbie Doll)
मलाइका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में अपने पति अरबाज खान को तलाक दे दिया था. पति से अलग होने के बाद उनका नाम अर्जन कपूर से जुड़ा. बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा पिछले चार सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि शुरुआत में उन्होंने अपने अफेयर को सीक्रेट रखने की काफी कोशिश की थी, लेकिन कहते हैं ना कि प्यार छुपाए नहीं छुपता है, लिहाजा उन्होंने बाद में अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट कर लिया. अब दोनों कैमरे के सामने खुलकर रोमांस करते दिखते हैं और उन्हें अक्सर पार्टीज व इवेंट्स में एक साथ देखा जाता है. अब फैन्स मलाइका और अर्जुन की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.