मॉडल और एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स दूसरी बार मम्मी बनने वाली है. गैब्रिएला ने सोशल मीडिया पर अपने मैटरनिटी फोटो शूट की तस्वीरें शेयर की हैं. और इसी के साथ अपनी मॉडल ने अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट भी की है.
गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने मैटरनिटी शूट की खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट भी की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गैब्रिएला ने कैप्शन लिखा- रियलिटी या एआई! लिखकर फैंस को आईडिया लगाने के लिए कहा है.
बता दें कि गैब्रिएला डेमेट्रियड्सएक्टर अर्जुन रामपाल को डेट कर रही हैं और कपल का तीन साल का बेटा भी है. जिसका नाम अरिक है. कपल अमूमन अपने बेटे के साथ आउटिंग करता हुआ स्पॉट होता है.
प्रेग्नेंसी शूट की तस्वीरें शेयर कर मॉडल ने प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ की अनाउंसमेंट की है कि वे अर्जुन रामपाल के साथ अपने दूसरे बेबी का वेलकम करने के लिए तैयार हैं.
मैटरनिटी की इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद अनेक सेलेब्रिटीज़ और उनके फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में कपल को बधाई सन्देश लिखकर सेंड किये हैं. मॉडल के पार्टनर अर्जुन रामपाल हार्ट और इविल आई वाला इमोजी बनाकर कमेंट किया है.
काजल अग्रवाल “Congratulations'' लिखा है और तान्या घावरी ने लव यू मम्मी लिखा है.