अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी के दिल पर छा जाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना की जितनी तारीफ की जाए कम लगती है. वो हर मामले में परफेक्ट नजर आते हैं. इंडस्ट्री में कदम रखते ही उन्होंने अपने पैर जमा लिए और लोगों के दिलों को जीत लिया था. मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले आयुष्मान खुराना के बारे में शायद आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी कि उनका असली नाम आयुष्मान नहीं, बल्कि कुछ और है. आइए जानते हैं क्या है आयुष्मान खुराना का असली नाम.
दरअसल आयुष्मान खुराना का असली नाम पहले निशांत खुराना था. 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में जन्में आयुष्मान का नाम पहले निशांत ही रखा गया था, लेकिन जब वो 3 साल के हुए तो उनके पैरेंट्स ने उनका नाम बदलकर आयुष्मान कर दिया था.
चंडीगढ़ से ही आयुष्मान खुराना ने अपनी पढ़ाई की. इसके बाद मास कम्युनिकेशन से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद पांच साल तक उन्होंने थियेटर भी किया. अपने कॉलेज के दिनों में आयुष्मान ने कई प्ले किए थे. यही नहीं उन्होंने कई स्ट्रीट प्ले में भी हिस्सा लिया था. जब नौकरी करने की बारी आई तो पहली नौकरी उन्होंने रेडियो में की थी. रेडियो में उन्होंने एक अच्छा शो भी किया था.
रेडियो में नौकरी करने के बाद आयुष्मान खुराना ने MTV के कई शोज में काम किया. इसके बाद वो टीवी होस्ट के तौर पर काम करने लग गए. इतना ही नहीं कई रिएलिटी शोज में आयुष्मान खुराना ने एंकरिंग भी की. इन सबके बाद साल 2012 में उन्हें फिल्म 'विक्की डोनर' मिल गई. इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर वो हर किसी के दिलों पर छा गए. उनकी इस फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था. अपनी पहली ही फिल्म से आयुष्मान ने बता दिया कि वो एक शानदार एक्टर हैं.
एक बार करण जौहर के शो में आयुष्मान खुराना ने बताया था कि उन्होंने 'विक्की डोनर' से पहले कई फिल्मों के ऑफर को ठुकराया था, क्योंकि उनकी ख्वाहिश थी कि वो अपनी पहली फिल्म से लोगों के दिलों पर छा जाए.
हाल ही में आयुष्मान खुराना फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आए थे. अब वो फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं.