एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म मेकर ताहिरा कश्पय (Ayushmann Khurrana Wife And Filmmaker Tahira Kashyap ) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को ये जानकारी दी है कि उनका उन्हें ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) दोबारा से डिटेक्ट (Diagnosed second time) हुआ है.

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्पय को 7 साल पहले ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. ट्रीटमेंट कराने के बाद ताहिरा कश्पय का ब्रेस्ट कैंसर पूरी तरह से ठीक हो गया था. लेकिन अब दोबारा से ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ है.

ताहिरा ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है. इस पोस्ट में फिल्म मेकर ने महिलाओं से अपील की है कि वे नियमित रूप से अपना मैमोग्राफी टेस्ट कराते रहें. इस पोस्ट के बाद से लोग उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

पोस्ट में ताहिरा ने लिखा कि सात साल इरिटेशन, तकलीफ और रेगुलर ताकत. मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में ताहिरा कश्यप ने लिखा है- जब आपकी लाइफ आपको नींबू (लाइम) देती है, तो लेमोनेड बनाएं. जब लाइफ आप पर बहुत उदार हो जाएं, तो फिर से आपको नींबू मिलता है, तो आप उसे शांति से अपने लेमोनेड में डाल सकते हैं और पॉजिटिविटी के साथ इसे पीते हैं.

ताहिरा ने लिखा कि ये एक लेमोनेड है और आप जानते हैं कि आप इसे फिर से अच्छे से बना लेंगे. #regularscreening #mammography #brestcancer #letsgo. आज #worldhealthday है और हम खुद के लिए जो भी कर सकते हैं, करें.

वहीं, अगर इस पोस्ट की बात करें तो इसमें ताहिरा ने लिखा कि सात साल इरिटेशन, तकलीफ और रेगुलर ताकत.मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है.