टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बागी 4 (Baaghi 4) पिछले सप्ताह रिलीज हो चुकी है. लेकिन अभी भी टाइगर अपनी फिल्म को प्रमोट करने में बिजी हैं. इसी के चलते टाइगर श्रॉफ मुंबई के आइकॉनिक मंदिर बाबुलनाथ (Mumbai's iconic Babulnath Temple) में भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए स्पॉट हुए. इस दौरान एक्टर स्टाइलिश, हैंडसम और कूल लुक में नजर आए.

स्क्रीन पर सीरियस दिखने वाले टाइगर श्रॉफ हाल में मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में स्पॉट हुए. भगवान के दर्शन और आशीर्वाद लेने पहुंचे इस दौरान टाइगर श्रॉफ अपनी सीरियसनेस को छोड़ते हुए बहुत शांत दिखाई दिए.

टाइगर श्रॉफ के मंदिर विजिट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल हुए वीडियो में टाइगर श्रॉफ क्रीम कलर का कुर्ता पहने हुए धीरे धीरे मंदिर की तरफ जाते हुए नजर आ रहे हैं.

अपनी फिल्मों में एक्शन हीरो की इमेज में दिखने वाले टाइगर मंदिर विजिट के दौरान बेहद शांत, डाउन टू अर्थ और भगवान की भक्ति में लीन नज़र आए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं और टाइगर के डिवाइन मूड पर कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा - सुपर तो दूसरे यूजर ने प्यार लुटाते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा- लव यू टाइगर.तीन दिन पहले टाइगर श्रॉफ मुंबई के आइकॉनिक गेयटी थिएटर में स्पॉट हुए थे.

थिएटर में बागी 4 चल रही रही थी. ऑडियंस से थिएटर खचाखच भरा हुआ था. तभी अचानक टाइगर श्रॉफ छत पर आए और हाथ हिलाते हुए उन्हें चियर करने आए फैंस को पर्सनली तौर पर थैंक्स कहा.
