- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
चलना सीख रही हैं बेबी अनायरा, कप...
Home » चलना सीख रही हैं बेबी अनायर...
चलना सीख रही हैं बेबी अनायरा, कपिल शर्मा ने शेयर किया अपनी लाड़ली का क्यूट वीडियो (Baby Anayra is Learning To Walk, Kapil Sharma Shares a Cute Video of His Daughter)

जब भी बात कॉमेडी की आती है ज़हन में सबसे पहले स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम आता है. जी हां, कपिल शर्मा एक ऐसा नाम है जो आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ के ज़रिए दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह रखते हैं. कपिल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, इसलिए वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीज़ों को अक्सर अपने फैन्स के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में खबर आई थी कि ‘द कपिल शर्मा शो’ बंद होने जा रहा है और कपिल ने भी यह कंफर्म किया है कि वो दोबारा पिता बनने वाले हैं, जिसके चलते वो कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं. इस बीच कपिल ने लाड़ली बेटी अनायरा का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें बेबी अनायरा चलना सीख रही हैं.
कपिल की लाड़ली बेटी का यह वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और वो अनायरा के लिए अपना प्यार ज़ाहिर कर रहे हैं. आपको बता दें कि ट्विटर पर #AskKapil सेशन के दौरान एक फैन ने कपिल से उनकी बेटी अनायरा की तस्वीर या वीडियो शेयर करने की इच्छा ज़ाहिर की, जिसके बाद कपिल ने अनायरा का यह क्यूट वीडियो शेयर किया है. यह भी पढ़ें: ‘द कपिल शर्मा शो’ होने जा रहा है फरवरी में बंद, जानें किस वजह से मेकर्स को लेना पड़ा यह फैसला (‘The Kapil Sharma Show’ Will Go off Air From February, know Why Makers Take this Decision)
वीडियो में बेबी अनायरा एक टॉय के सहारे चलने की कोशिश करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में अनायरा की क्यूटनेस देखते ही बन रही है. कपिल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- ‘ये लो जी अनायरा चलना सीख रही है.’
Yeh lo ji 😍 Anayra is learning how to walk ❤️ https://t.co/cgGkAjiTgG pic.twitter.com/6oroONLfRl
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 28, 2021
ट्विटर पर इस सेशन के दौरान फैन्स और फॉलोअर्स के साथ सवाल-जवाब के दौरान जब एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ऑफ-एयर जा रहा है तो इस सवाल का जवाब देते हुए कॉमेडियन ने कहा कि कुछ समय के लिए शो बंद होने जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वो दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं, इसलिए वो अपनी पत्नी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुज़ारना चाहते हैं.
Bcoz I need be there at home with my wife to welcome our second baby 😍🧿 https://t.co/wdy8Drv355
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 28, 2021
कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर खास मौके पर अपनी फैमिली की फोटोज़ को फैन्स के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में यानी 13 जनवरी 2021 को कपिल ने अपनी मां जानकी रानी का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस खास मौके को कपिल ने न सिर्फ कैमरे में कैद किया, बल्कि उसे अपने फैन्स के साथ भी शेयर किया. एक तस्वीर में उनकी मां कुर्सी पर बैठी दिख रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में कपिल और उनकी बेटी अनायरा नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों के साथ कपिल ने कैप्शन में लिखा था- हैप्पी बर्थडे मां.
दरअसल, साल 2018 में कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ के साथ शादी की थी. शादी के महज एक साल के भीतर ही गिन्नी और कपिल की ज़िंदगी में अनायरा आईं. बता दें कि शादी की पहली सालगिरह से महज दो दिन पहले ही 10 दिसंबर 2019 को कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटी अनायरा को जन्म दिया था और अब जल्द ही कपिल दोबारा पिता बनने वाले हैं. यह भी पढ़ें: सलवार सूट में हिना खान ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, देसी लुक की खूबसूरत तस्वीरें हुईं वायरल (Hina Khan Looks Stunning in a Salwar Suit, Beautiful Pictures of Her Desi Look Goes Viral)
गौरतलब है कि शादी के बाद कपिल अपनी फैमिली के साथ खुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं. उनकी वाइफ गिन्नी अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में हैं और गर्भावस्था के आखिरी महीने में कपिल उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि अपनी बेटी के जन्म के दौरान कपिल शर्मा अपनी पत्नी और न्यूबॉर्न बेबी के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए थे. उस दौरान एक लंबे ब्रेक के बाद कपिल शर्मा के शो का नया सीज़न आया था, जिसके कारण वो फैमिली को अपना समय नहीं दे पा रहे थे.