Close

‘बालिका वधू’ की गहना नेहा मर्दा ने क्यूट फोटो के साथ रिवील किया बेटी का नाम, फैंस ने खूब लुटाया प्यार (‘Balika Vadhu’ fame Neha Marda reveals daughter’s name with an cute photo; fans showers love on her ‘the cutest baby’)


'बालिका वधू' (Balila Vadhu) की गहना नेहा मर्दा (Neha Marda) की खुशियां इस समय सातवें आसमान पर है. एक्ट्रेस शादी के 11 साल बाद मां बनी (Neha Marda's baby girl) हैं. उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है और फिलहाल अपना मदरहुड फेज़ एन्जॉय कर रही हैं. नेहा अक्सर ही चाइल्डकेयर और पैरेंटिंग से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटाते रहते हैं.

नेहा मर्दा की बेटी अब दो महीने की हो चुकी है. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी लिटिल प्रिंसेस (Neha Marda's daughter) का एक प्यारा सा फोटोशूट करवाया है, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने अपनी लाडली के नाम का खुलासा (Neha Marda Reveals Daughters name) भी कर दिया है.

नेहा ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें उनकी बेटी पेट के बल लेटी हुई है. व्हाइट लेसी कलर का फ्रॉक और मैचिंग हेयरबैंड में नेहा की लाडली किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही. बेबी के नीचे ही 'अनाया' (Anaya Agrawal) लिखा हुआ है. ये तस्वीर शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा और, 'मम्मी नेहा और पापा आयुष्मान परिवार में नए सदस्य का स्वागत करते हैं! अनाया अग्रवाल."

नेहा की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और प्यार भरे कमेंट्स लिखकर उन्हें बधाई दे रहे हैं. साथ ही बेबी पर भी दुआओं की झड़ी लगा रहे हैं और हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट कर रहे हैं.

बता दें कि नेहा शादी के 11 साल बाद मां बनी हैं. उन्होंने 2012 में पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी रचाई थी. शादी के इतने सालों बाद भी मां न बन पाने की वजह से नेहा को रिश्तेदारों की काफी ताने भी सुनने पड़े थे. वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा ने 'बालिका वधू', 'डोली अरमानों की', 'क्यों रिश्तों की कट्टी बट्टी', 'पिया अलबेला', 'साथ रहेगा ऑलवेज' जैसे टीवी शोज़ में काम किया है. लेकिन शादी होने के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली है.

Share this article