जी हां, अब तक की खबरों की मानें तो ये बिल्कुल सच है कि अभिनव शुक्ला घर से बेघर हो गए हैं और ये एविक्शन काफ़ी अलग अंदाज़ में हुआ, जिसका प्रसारण आज रात होनेवाला है. इस हफ़्ते घरवालों के कनेक्शन बनकर उनको सपोर्ट करने उनके दोस्त या रिश्तेदार आए हुए हैं, जिसमें अभिनव का कनेक्शन बन राहुल महाजन आए हैं, वहीं रूबीना की बहन, जैस्मिन भसीन, विंदु दारा सिंह, जान कुमार घर में मौजूद हैं और इन्हीं लोगों को इस बार मिडवीक एविक्शन का काम दिया गया था और इन्हीं के वोटों के आधार पर अभिनव बाहर हुए हैं.
ज़ाहिर सी बात है, ये काफ़ी चौंकानेवाला एविक्शन है क्योंकि अभिनव ने जिस अंदाज़ में गेम खेला है उससे तो लोग उनको विनर तक मानने लगे थे, अभिनव को जीत का एक बड़ा दावेदार माना जाने लगा था. ये अलग बात है कि शुरुआती दौर में वो घर में एक्टिव नहीं दिखते थे जिस वजह से उन्हें काफ़ी कुछ सुनना पड़ता था. लेकिन अपने शांत और शालीन स्वभाव से उन्होंने गेम में भी धैर्य दिखाया जो लोगों को काफ़ी पसंद आया क्योंकि एक तरफ़ लोग लड़ाई-झगड़े और गाली-गलोच से अटेन्शन पाना चाहते हैं वहीं अभिनव ने ऐसा कुछ नहीं किया.
इसके बाद राखी ने जिस तरह अभिनव से फ़्लर्ट करने का नया एंगल खोजा उससे मामला काफ़ी दिलचस्प हो गया था लेकिन राखी को अभिनव ज़्यादा दिनों तक झेल नहीं पाए और राखी के साथ रूबीना और अभिनव की बहुत ही गंदीवाली लड़ाई होने लगी थी. लोगों ने यह महसूस भी किया कि राखी के कारण अभिनव को लाभ ही हो रहा था इसलिए राखी के साथ लड़ाई करना एक तरह से ओवर रिएक्शन ही था. अभिनव ने इस वक़्त भी सलमान खान से कहा था कि अगर ये एंटरटेनमेंट है तो मैं घर जाना पसंद करूंगा!
अभिनव के बाहर होने की खबर से फैंस काफ़ी सदमे में हैं और लोग ट्वीट करके अपना दुःख और रोष प्रकट कर रहे हैं. फैंस कह रहे हैं कि जिस बंदे ने इस शो का क़द इतना ऊंचा और शालीन किया उसका जाना खल रहा है.
लेकिन द ख़बरी ने कन्फ़र्म कर दिया कि अभिनव आउट हो चुके हैं-
Photo Courtesy Instagram (All Photos)