बिग बॉस अब किस लेवल पर जाकर रुकेगा कहा नहीं जा सकता लेकिन रोज़ कुछ ना कुछ ऐसा होता है कि खबरें बन ही जाती हैं. हाल ही में एक ऐसी खबर आई कि अब उसका मुद्दा बन गया. खबरों की मानें तो निक्की तंबोली गार्डन एरिया में अभिनव शुक्ला के साथ राहुल वैद्य की अंडरपैंट्स को लेकर बातें करती हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी विडीओ क्लिप्स वायरल हो रही हैं जिनमें निक्की को यह कहते सुना जा रहा है कि राहुल वैद्य अपने शॉर्ट्स और ट्रैक पैंट्स के साथ अंडरवेयर नहीं पहनता, ये बातें वो अभिनव शुक्ला के साथ करती हैं जिसपर अभिनव चुप ही रहते हैं पर निक्की आगे कहती हैं कि अब लड़ाई होने पर मैं इस बात का मुद्दा बनाऊँगी.
इन विडीओ क्लिप्स को देख राहुल के फैंस भड़क गए हैं, उनका कहना है कि ये लड़की है तो ऐसी बातें कर सकती है और अगर ऐसी कोई बात किसी लड़के ने की होती तो सब उस लड़के पर टूट पड़ते. फैंस की मांग है कि वीकेंड के वार में सलमान खान को ज़रूर इस मुद्दे को उठाना चाहिए और निक्की को डांट लगानी चाहिए.
पर्सनल हाइजीन को लेकर पहले भी यहां काफ़ी कुछ कहा जा चुका है और इससे पहले राखी सावंत सबके निशाने पर थीं जिसपर सलमान ने लोगों को काफ़ी खरी खोटी सुनाई थी, अब देखते हैं कि इस बात पर सलमान क्या कहते हैं.
लोगों को याद होगा कि इससे पहले भी निक्की ने एक ऐसी हरकत की थी जिसपर काफ़ी विवाद हुआ था. मास्क टास्क के दौरान निक्की ने राहुल वैद्य के सामने वो मास्क अपनी पैंट में डाल दिया था, इस पर राहुल ने कहा था कि ये स्तर सही नहीं है अगर ऐसी हरकत मैं करता तो सब चढ़ बैठते और आप लड़की होकर ऐसा कर रहे हो. निक्की ने तब कहा था मुझे जो सही लगा वही किया और वीकेंड के वार में सलमान खान ने इस पर निक्की को काफ़ी सुनाया था.
Photo Courtesy: Instagram