अब तक तो राखी अभिनव शुक्ला के प्यार में डूबी हुईं थीं लेकिन अब उन्होंने अलग ही रुख़ अपना लिया है और वो अभिनव के साथ-साथ रूबीना के पीछे भी बुरी तरह पड़ गई हैं. हालाँकि नॉमिनेशन टास्क में उन्होंने उम्मीद के विपरीत अभिनव को सेव भी किया था लेकिन उनका कहना था कि गेम अलग है और लड़ाई-झगड़े अलग. लेकिन राखी लगातार रूबीना और अभिनव को टार्गेट कर रही हैं और कुछ ना कुछ कॉमेंट करती ही रहती हैं.
इसी बीच जो प्रोमो रिलीज़ हुआ है उसमें देखा जा सकता है कि राखी अभिनव के बुरी तरह पीछे पड़ी नज़र आ रही है और इस बीच वो अभिनव को ठरकी तक कह देती हैं जिस पर रूबीना बुरी तरह भड़क उठती हैं और ऐसा रीऐक्शन देती हैं जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी. वो बाल्टीभर पानी राखी पर फेंक देती हैं. जिस पर उनको सज़ा भी मिलेगी और बिग बॉस उन्हें आनेवाले सभी हफ़्तों के लिए सीधे-सीधे नॉमिनेट कर देंगे. लेकिन रूबीना का कहना है कि भले ही सज़ा के तौर पर उन्हें घर से निकाल भी दिया जाए तो भी ग़म नहीं लेकिन वो अपने पति का इस तरह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी.
इससे पहले भी अभिनव और रूबीना राखी से ख़ासे परेशान दिखे और उन्होंने राखी को और उसकी हरकतों को चीप कहा. उन्होंने यहां तक कह दिया कि एंटरटेनमेंट के नाम पर बस राखी की पीआर शिप हो रही है, इसीलिए फ़ालतू की बातों को तवज्जो दिया जा रहा है. अभिनव ने सलमान खान के सामने भी कह दिया था कि अगर ये एंटरटेनमेंट है तो मैं शो छोड़कर घर जाना पसंद करूंगा. रूबीना और अभिनव को रोते हुए भी देखा गया था.
कहा जा रहा है कि राखी ना सिर्फ़ अभिनव को ठरकी कहती हैं बल्कि उन पर ग़लत सिग्नल्स देने का आरोप भी लगती हैं जिसे रूबीना बर्दाश्त नहीं कर पातीं और राखी पर पानी फेंक देती हैं.
रूबीना को भले ही घर पर इसकी सज़ा मिली हो लेकिन उनके फैंस उन्हें सही ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि अभिनव बहुत ही शालीन तरीक़े से गेम खेलकर यहां तक अपने बूते पर पहुँचे हैं और उन्होंने खुद अपनी पॉप्युलैरिटी बढ़ाई है अपनी शालीनता से, ऐसे में राखी का व्यवहार ग़लत है इसलिए रूबीना ने सही किया.
Photo Courtesy Instagram