इस बार वीकेंड के वार का जो प्रोमो रिलीज़ हुआ है उसमें सलमान खान काफ़ी भड़के हुए नज़र आ रहे हैं और एक या दो पर नहीं सभी घरवालों पर. सलमान कहते दिख रहे हैं कि अकड़ते इस सीज़न बार बार ये बात सुनाई देती है कि ये सब कुछ कंटेंट के लिए किया जा रहा है, अरे भाड़ में गया कंटेंट, क्या मैं भी जो कर रहा हूं वो कंटेंट के लिए है? आप जो करते हो वही दिखाया जाता है...
इसके बाद सलमान ने उस बात पर भी काफ़ी खरी खोटी सुनाई जिसमें राखी और निक्की के बीच मेकअप को लेकर कहा सुनी हुई थी और तब निक्की ने रूबीना से कहा थे कि इसका जो आई शैडो मैंने यूज़ किया था वो कोई ब्रांडेड नहीं था, लोखंडवाला का माल था, सलमान ने कहा- लोखंडवाला, दिंडोशी, कहां रहते कहां हो आप लोग? क्या चांद से आए हो?
अली ने सॉरी सर कहा तो सलमान ने उनको शट अप कहकर चुप करा दिया. अभिनव पर भी बरस सलमान, कहा आप जो राखी के लिए गंदगी, गंदी औरत शब्द यूज़ करते हो, क्या वो सही है? मैं मानता हूं ठरकी वर्ड ग़लत है लेकिन इतना ख़राब नहीं है जितना गंदगी और गंदी औरत,
इसके बाद राखी की बारी आती है और सलमान उन्हें एक थियेटर रूम में बुलाते हैं, वो कहते हैं- सब पर लांछन लगाती हो, लोगों के चरित्र पर बुरा भला बोलती हो, तब राखी कहती हैं कि मैं मानती हूं ये सही नहीं पर... सलमान राखी को फिर सुनाते हैं कि अब तक मैंने तुम्हें सपोर्ट किया लेकिन तुम अपनी हदें पार कर रही हो, अगर इसको एंटरटेनमेंट कहते हैं तो नहीं चाहिए ऐसा एंटरटेनमेंट, सुधरे जाओ वर्ना मुख्य द्वार खुला है, सीधे बाहर जाओ!
इसके बाद सलमान का ग़ुस्सा कहां जाकर रुकेगा और राखी का कदम क्या होगा ये तो एपिसोड देखने पर ही पता चलेगा, लेकिन कहा जा रहा है कि राहुल की और उनके गेम की तारीफ़ भी हुई और इस बार जैसा कि सोचा जा रहा था कि एलिमिनेशन नहीं होगा तो अब कहा जा रहा है कि कोई ना कोई जाएगा घर से और वो शॉकिंग होगा, खबरें तो ऐसी भी आ रही हैं कि अर्शी खान इस बार बेघर होंगी.
इसके अलावा ये भी माना जा रहा था कि एजाज़ खान भी कमबैक करेंगे इस हफ़्ते, लेकिन वो कहीं नज़र नहीं आए तो शायद वापसी को लेकर उनके प्लान्स चेंज हो गए हैं.
Photo Courtesy Instagram (All Photos)