हालांकि छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने से पहले दीपिका ने एक एयरहोस्टेस के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी और शोएब से पहले दीपिका पायलट रौनक सैमसन की दुल्हनियां बन चुकी हैं, लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. शोएब और दीपिका की मुलाकात सीरियल 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा.
यह भी पढ़ें: संगीत के जश्न में मस्त हुए दीपिका और शोएब, जमकर लगाए ठुमके !
[amazon_link asins='B077QZPSK2,B077Z93698,B077DKPLWX,B0792B6Y68' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='c5c4927f-1859-11e8-9f10-e9cbe8698f3c']
Link Copied
