Close

सलमान खान और शाहरुख खान से पहले इस सुपरस्टार ने शेयर किया था बाबा सिद्दीकी के साथ करीबी रिश्ता (Before Salman Khan, Shah Rukh Khan, this superstar shared a close bond with Baba Siddique)

एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी (NCP Leader Baba Siddiqui) मुंबई में 12 अक्टूबर, 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई. बॉलीवुड से खास रिश्ता रखने वाले दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी का सलमान खान (Salmaan Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से पहले एक और सुपरस्टार के साथ करीबी रिश्ता था.

राजनीतिक पार्टी से संबंध रखने वाले बाबा सिद्दीकी का फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता था. वरिष्ठ नेता की अचानक हत्या से ओर बॉलीवुड सदमे में है.

हमेशा से ही बाबा सिद्दीकी की ग्रैंड इफ्तार पार्टियों ग्लैमर का तड़का देखने को मिलता था. शाहरुख खान, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी सहित इंडस्ट्री के अनेक स्टार्स बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टियों में शामिल दिखाई देते थे. लेकिन दिवंगत नेता का सलमान खान और शाहरुख खान के साथ बहुत गहरा रिश्ता था.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों खान यानी शाहरुख खान और सलमान खान से पहले एक और सुपर स्टार के साथ बाबा सिद्दीकी का करीबी रिश्ता था. वो सुपर स्टार और की नहीं, बल्कि संजय दत्त हैं, जिसके साथ बाबा सिद्दीकी का गहरी दोस्ती थी.

जैसे ही संजय दत्त को 66 वर्षीय नेता बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर मिली संजय दत्त तुरंत उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अस्पताल पहुंच गए. संजय दत्त का हमेशा से दिवंगत नेता के साथ एक मजबूत संबंध रहा है और वह उनकी इफ्तार पार्टियों का हिस्सा हुआ करते थे।

Share this article