Close

Wedding Photos: बेपनाह फेम ताहिर शब्बीर ने गुपचुप तरीके से रचाई अपनी लवलेडी अक्षिता गाँधी संग शादी (Bepannaah Fame Taher Shabbir Secretly Got Married To Akshita Gandhi)

एक और जहाँ कोरोना अपने पांव तेज़ी से पसार रहा है, वहीँ लोगों में धीरे-धीरे इसका डर भी कम होता जा रहा है. हाल ही में एक अच्छी खबर सुनने को मिली है है कि कोरोना काल में एक और कपल शादी के बंधन में बंध गया है. जी, हम बात कर रहे हैं बेपनाह एक्टर ताहिर शब्बीर की. बेपनाह एक्टर ताहिर शब्बीर अभी मैरिड मैन बन गए हैं. ताहिर ने हाल ही में अपनी लवलेडी अक्षिता गांधी के साथ सात फेरे लिए हैं. उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आइए देखते हैं-

टीवी सीरियल बेपनाह के अलावा फिल्मों से फैंस की नज़रों में आए एक्टर ताहिर शब्बीर ने हाल ही में गुपचुप तरीके से इंटरनेशनल आर्टिस्ट अक्षिता गाँधी के साथ शादी कर ली है. शादी के व्यस्त कार्यक्रमों से फुर्सत मिलने के बाद ताहिर शब्बीर ने इस बात की जानकारी फैंस  के साथ साझा की. पत्नी अक्षिता गाँधी के साथ अपनी प्यारी से फोटो शेयर करते हुए ताहिर ने कैप्शन दिया- मुझे मेरा हमसफ़र मिल गया है.

https://www.instagram.com/p/CF9yaqJA3WG/?utm_source=ig_web_copy_link

अक्षिता ने लाल और हरे रंग के लहंगे के साथ गोल्डन कलर का ब्लाउज पहना हुआ है. इस ऑउटफिट में अक्षिता बेहद खूबसूरत लग रही है.

https://www.instagram.com/p/CF9xPs-pn8r/?utm_source=ig_web_copy_link

ताहिर शब्बीर ने लाल और सफेद शेरवानी के साथ उसी के मैचिंग की पगड़ी भी पहनी है.दोनों ही इन तस्वीरों में बहुत अच्छे लग रहे हैं.

Taher Shabbir and Akshita Gandhi

ताहिर ने सोशल मीडिया पर अभी दो दिन पहले ही अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है. शेयर करने के बाद फैंस और फ्रेंड्स उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं.

Taher Shabbir and Akshita Gandhi

दूल्हा बने ताहिर अपनी -दुल्हन अक्षिता के साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं.

Taher Shabbir and Akshita Gandhi

ताहिर ने इसी साल अगस्त में अक्षिता के साथ सगाई की थी. तब भी फैंस उनकी सगाई की खबर सुनकर चौंक गए थे. एक बार फिर उनकी शादी की खबर सुनकर ताहिर ने फैंस को हैरान कर दिया.

Taher Shabbir and Akshita Gandhi

ताहिर की एक्टिंग जर्नी

ताहिर ने 2014 पर अपने एक्टिंग कररेर की शुरुआत की थी. उन्होंने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले निशा और उसके कजिन्स में विराज सिंह राठौर की भूमिका निभाई थी. इसके बाद ताहिर ने बॉलीवुड की तरह अपने कदम बढ़ाए. करीना कपूर खान और सैफ अली खान स्टार्टर फिल्म कुर्बान और 2016 में शाहरुख खान की फैन में ताहिर ने काम किया है और 2017 में फिल्म नाम शबाना में जय के किरदार में नज़र आए.

अक्षिता गाँधी

Akshita Gandhi

एक्टर ताहिर की पत्नी अक्षिता गांधी इंटरनेशनल आर्टिस्ट और समाज सेवी हैं. अक्षिता ने दुबई में अमेरिकी यूनिवर्सिटी से फाइनेंस और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है. उन्होंने फाइन आर्ट्स में एमएफए किया है.

और भी पढ़ें: टीवी की 10 मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेसेस, जिनके स्टाइल को देखकर फैंस हो जाते है फिदा! (10 Most Stylish Tv Actresses)

Share this article