Close

भाबीजी घर पर हैं’ की गोरी मेम सौम्या टंडन पेमेंट न मिलने से हैं परेशान, शूट पर वापसी को लेकर भी है डर (Bhabiji Ghar Par Hain Fame Saumya Tandon Opens Up About The Delayed Payment And Shoot)

भाबीजी घर पर हैं की गोरी मेम अनीता भाभी सभी दर्शकों की फेवरेट हैं. पिछले कई सालों से यह किरदार निभाते हुए सौम्या टंडन ने अपनी पहचान घर घर में बना ली है. इस शो में उनकी एक्टिंग के साथ साथ उनकी स्टाइल को भी लोग काफ़ी पसंद करते हैं. पर फ़िलहाल सबकी फेवरेट गोरी में पेमेंट न मिलने से परेशान हैं. उन्हें पिछले काफी समय से पेमेंट नहीं मिली है, हालांकि उन्होंने फाइनेंशियल प्रॉब्लम का कोई ज़िक्र नहीं किया है, पर पेमेंट में देरी से परेशान ज़रूर हैं.

Saumya Tandon

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने कई नियम और शर्तों के साथ शूटिंग की इजाज़त दे दी है, लेकिन पैसों की कमी के कारण जहां कई शो बंद हो रहे हैं, तो बहुत से शो ने अभी तक शूटिंग की कोई जानकारी नहीं दी है. सौम्या ने बताया कि उन्हें जल्द ही शूटिंग शुरू होने की सूचना मिली है, पर अभी तक कोई तारीख तय नहीं हुई है.

Saumya Tandon

सौम्या टंडन इस शो से शुरू से ही जुड़ी हैं और सभी से उनके रिश्ते भी बहुत अच्छे हैं. पेमेंट न मिलने की देरी पर उन्होंने कहा कि हमें पता है हमें हमारे पैसे मिल जाएंगे, ऐसा नहीं है कि मैं प्रोडक्शन वालों पर शक कर रही हूं, मुझे उन पर पूरा विश्वाश है, पर अब काफ़ी देरी हो गई है. आमतौर पर हम 90 दिनों के क्रेडिट पर काम करते हैं, लेकिन इस बार काफ़ी लेट हो गया है. हालांकि बहुत से प्रोडक्शन हाउस वाले अपने कलाकारों के पेमेंट में कटौती कर रहे हैं, इस पर सौम्या ने कहा कि हमें अभी तक ऐसा कुछ कहा नहीं गया है. और जब तक पेमेंट न मिल जाए, तब तक कुछ कहना आसान नहीं. हो सकता है कि एक हफ़्ते या 10 दिन में तस्वीर साफ़ हो सकती है, उसके बाद ही कुछ पता चलेगा.

Saumya Tandon hot

पेमेंट में देरी पर सौम्या ने कहा कि ज़्यादातर कलाकार किराए के घर में रहते हैं. उन्हें किराया देना होता है, पैरेंट्स की देखभाल करनी होती है, ऐसे में पेमेंट न मिलने पर उन्हें काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Saumya Tandon

शूटिंग पर वापसी की ख़बर से सौम्या डरी हुई हैं. उनका कहना है कि कोरोना की वजह से वो अभी भी डरी हुई हैं, क्योंकि अभी भी इसके मामलों में कोई कमी नहीं आई है और ऐसे में शूटिंग करना और भी मुश्किल होगा, क्योंकि हमें ग्राउंड पर बाकी लोगों के साथ काम करना होगा, जहां सोशल डिस्टेंसिंग बहुत मुश्किल होगी. ऐसे में ज़रूरी है कि सभी का टेस्ट हो, क्योंकि बहुत से मामलों में तो लक्षण दिखाई भी नहीं देते, ऐसे में हमें बहुत सावधानी बरतनी होगी. उम्मीद करती हूं कि सभी नियमों का शूट पर सभी पालन करेंगे.

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: 9 मैरिज ब्रेकर एक्ट्रेसेस जिन्होंने दूसरों का घर तोड़कर अपना घर बसाया (These 9 Bollywood Actresses Are Considered Home Breakers)

Share this article