Close

‘इस धरती से पुण्य और पूजनीय और क्या है’: इंडिया vs भारत की बहस के बीच अब कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, लिखा- ‘एक गुलाम नाम से मुक्ति पर सभी को बधाई… ‘ (Bharat or India? Amid India’s name change buzz, now Kangana Ranaut reacts, Says- ‘Congratulations to everyone!! Freed from a slave name’)

देश के नाम को लेकर इस वक्त देशभर में बहस (Bharat vs India) छिड़ी हुई है. जब से ये न्यूज़ चर्चा में आई है कि जी20 समिट (G20 summit) के डिनर के इन्विटेशन कार्ड में President Of Bharat लिखा है, तब से ये चर्चा शुरू हो गई है कि क्या मोदी सरकार (Modi Govt) देश का नाम बदलने वाली है और इसी के साथ इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई है. लोग दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड भी इस बहस में कूद पड़ा है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bchchan) और विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) इंडिया की जगह भारत नाम करने के पक्ष में दिखे, वहीं अब बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी इस बहस में कूद पड़ी हैं और इंडिया नाम बदलकर भारत करने पर अपना समर्थन जाहिर (Kangana Ranaut reacts on Bharat vs India) किया है.

कंगना ने दो साल पहले भी इंडिया को बदलकर भारत करने की वकालत की थी. उन्होंने तब कहा था कि देश का नाम इंडिया बदलकर भारत कर देना चाहिए. अब अपने उसी बयान का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है, "और कुछ लोग इसे ब्लैक मैजिक कहते हैं. बस ये ग्रे मैटर है. एक गुलाम नाम से मुक्ति के लिए सभी को बधाई. जय भारत!"

कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “इस नाम में प्यार करने जैसा क्या है? सबसे पहले तो वे ‘सिंधु’ का उच्चारण नहीं कर सके तो उसको बिगाड़ के ‘INDUS’ कर दिया. फिर कभी हिंदोस कभी इंदोस कुछ भी गोल मोल करके इंडिया बना दिया. महाभारत के समय से, कुरुक्षेत्र के युद्ध में भाग लेने वाले सभी राज्य भारत नामक एक महाद्वीप के अंतर्गत आते थे, तो वे हमें इंदु-सिंधु क्यों कह रहे थे? भारत नाम कितना मीनिंगफुल है, लेकिन इंडिया का क्या मतलब है? मैं जानती हूं वे पहले रेड इंडियंस कहते थे, क्योंकि अंग्रेजों के शासन में इंडियन का मतलब गुलाम होता था. उन्होंने हमें इंडियन नाम दिया. ये पहचान हमें अंग्रेजों ने दी थी. पुराने जमाने की डिक्शनरी भी इंडियन का मतलब गुलाम बताया जाता था जिसे हाल ही में बदल दिया गया है. यह हमारा नाम नहीं है, हम भारतीय हैं, इंडियन नहीं."

इसके अलावा कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारत के पक्ष में कई पोस्ट शेयर किए हैं और लिखा है, 'इस धरती से पुण्य और पूजनीय और क्या है. भारतम, महाभारतम'.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) में नजर आएंगी. यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वह 'इमरजेंसी' (Emergency) में भी दिखाई देंगी. फिल्म में वह इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं.

Share this article