लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) दूसरी बार मां बन चुकी हैं. 19 दिसंबर को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसे वो प्यार से काजू (Bharti Singh's son Kaju) बुलाती हैं. जिस तरह पहले बेटे गोला (Gola) के जन्म के कुछ दिनों बाद ही वो काम पर लौट आई थीं, वैसे ही इस बार भी वो डिलीवरी के 19 दिन बाद ही सेट (Bharti Singh returns to work 19 days after delivery) पर वापसी कर दी है.

जी हां डिलीवरी के बाद भारती ने कुछ ही दिनों का ब्रेक लिया और उन्होंने 'लाफ्टर शेफ्स 3' (Laughter Chefs 3) की शूटिंग शुरू कर दी है. आज वो 'लाफ्टर शेफ्स' के सेट पर स्पॉट हुईं और सेट पर पहुंचते ही उन्होंने धमाल मचा दिया.

'लाफ्टर शेफ्स 3' के सेट पर पहुंचते ही भारती सिंह बाहर पपाराजी से मिलीं. पैप्स ने कॉमेडियन को बधाई दी, तो लाफ्टर क्वीन अपने फनी अंदाज़ में बोलीं, "फिर काजू आ गया. सोचा तो था कि किशमिश आएगी. पर काजू आ गया." इस पर एक पैप्स ने कहा, "किशमिश बाद में आएगी' ये सुनते ही भारती शॉक हो गईं और बोलीं, "यही करती रहूं मैं? शूटिंग भी होती है न."

इसके बाद भारती ने पैप्स को स्वीट्स भी बांटा. इस दौरान वह पैप्स से हंसी-मजाक भी करती नज़र आईं. उन्होंने कहा, "लड़की नहीं हुई भाई तो मैं क्या करूं? ये हर्ष (Haarsh Limbachiyaa) का कसूर है. लड़के और लड़की होना तो आदमी पर ही निर्भर होता है... चलो लड़की अगली बारी."

लाफ्टर शेफ के सेट पर से उनका ये वीडियो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों का मिक्स रिएक्शन आ रहा है. जहां कुछ लोग कह रहे हैं कि भारती को अभी आराम करना चाहिए, वहीं कई फैंस उनकी मेहनत और काम के प्रति लगन की तारीफ कर रहे हैं. शो के पिछले कुछ एपिसोड में भारती नज़र नहीं आई थीं जिससे उनके फैंस उन्हें बहुत मिस कर रहे थे. ऐसे में उनके वापस लौटने से वे बेहद खुश लग रहे हैं. बता दें कि भारती ने अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक काम किया था. पहली प्रेग्नेंसी के समय भी वो डिलीवरी के तुरंत बाद ही काम पर लौट आई थीं.

