Close

भोजपुरी एक्ट्रेस और खतरों के खिलाड़ी रानी चटर्जी का खुलासा: इस इंसान के कारण हूं डिप्रेशन में, अगर सुसाइड करती हूं तो यह शख्स होगा ज़िम्मेदार… (Bhojpuri Actress Rani Chatterjee Says She’s Depressed, Wants To Commit Suicide And This Man Would Be Responsible)

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर हेरोइन रानी चटर्जी हाल ही में खतरों के खिलाडी-सीजन १० में दिखाई दी. रानी चटर्जी ने धनंजय  बोला नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि पिछले कुछ वर्षों से वह सोशल मीडिया पर उनका उत्पीडन कर रहा है, जिसके कारण उनकी लाइफ बहुत डिस्टर्ब हो गई है.  रानी ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा नोट लिखा है.

भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी ने इस नोट में मेंशन किया है कि उन्होंने पुलिस के साइबर सेल में कंप्लेंट लिखवाई है, लेकिन उन लोगों ने इस कंप्लेंट पर कोई कार्रवाही करने से इंकार कर दिया है. क्योंकि धनंजय सिंह ने फेसबुक पर जो भी पोस्ट किये हैं, उनमें कहीं पर भी सीधे तौर पर रानी चटर्जी का नाम नहीं लिखा है. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि  एक्ट्रेस ने बताया कि वह शख्स सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग के मेसेज भेजता है, बूढ़ी औरत कहता है और सार्वजनिक रूप से उन्हें शर्मिंदा करता है.

Rani Chatterjee

रानी ने  यह बात अपने फ्रेंड्स और कलीग्स को बताई, उन लोगों ने भी रानी को यही सलाह दी की, ऐसी बातों को नज़रअंदाज़ करें. पर अब रानी और चुप नहीं रह सकती है, जबकि  वह शख्स सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ इस तरह की पोस्ट शेयर कर रहा है.  रानी ने यह भी बताया की उन इंसान की ऐसे हरकतों से वह इतनी परेशान हो चुकी है कि आत्महत्या करने की कगार पर है और आत्महत्या के लिए धनंजय सिंह को ठहराया जाएगा. रानी चटर्जी ने मुंबई पुलिस से अनुरोध किया है कि वह जानती  है कि सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट किये गए हैं, उनमें उसके नाम का उल्लेख नहीं किया गया है, पर ये सारी पोस्ट उसको टारगेट करने के लिए ही लिखे गए हैं.

https://www.instagram.com/p/CCEE4C7ggk8/?utm_source=ig_web_copy_link

रानी चटर्जी द्वारा इंस्टाग्राम पर लिखी गई पोस्ट का एक हिस्सा पढ़ें. " मैं मुंबई पुलिस से अनुरोध करती हूँ कि  यदि मैं आत्महत्या करती हूँ, तो इसके पीछे धनंजय सिंह को जिम्मेदार माना जाए. मेरे पास अब बिलकुल भी ताकत नहीं बची है. मेरे पास केवल यही ऑप्शन बचा है. इतने सालों तक मैं इन कारणों से डिप्रेशन में रही, अब में और सहन नहीं कर सकती हूँ." 

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की वो ६ टैलेंटेड एक्ट्रेसेस, जिन्हें नेपोटिज़्म की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी (6 Talented Actresses Who Faced Nepotism)

Share this article