रूबीना दिलैक आख़िर बिग बॉस 14 की विजेता बनकर ट्रोफ़ी ले ही गई और उम्मीद भी यही थी कि वो विनर बनकर ही बाहर आएंगी. रूबीना ने ना सिर्फ़ अपने गेम से बल्कि अपने स्टाइल और लुक्स से भी पूरे सीज़न लोगों का दिल जीता और बात करें उनके ग्रांड फिनाले लुक की तो वो था बेहद ख़ास!
रूबीना ने आइवरी कलर का सीक्वन्स गाउन पहना था, जिसमें वो किसी परी या अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. रूबीना के गाउन में रफ़ल स्लीव्स थे जो उनको काफ़ी सूट कर रहे थे. उनका मेकअप बिल्कुल भी लाउड नहीं था, मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने बालों को पीछे टाई किया था.
बात ज्वेलरी की करें तो वो भी काफ़ी क्लासी थीं और मिनिमल व आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट कर रही थीं. रूबीना काफ़ी क्लासी लग रही थीं पूरे लुक में और यही वजह है कि फैंस उनके लुक पर पूरी तरह फिदा हो गए और ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ़ की.
बात रूबीना के बिग बॉस हाउस में स्टाइल और लुक की करें तो वो भी काफ़ी चर्चा में रहा