बिग बॉस के इस सीज़न की अभी शुरुआत ही हुई है और इसमें सारे रंग पहले ही दिन से नज़र आ रहे हैं… प्यार, ग़ुस्सा,लड़ाई-झगड़ा और कई तरह के इमोशंस भी. जय भानुशाली इस शो में स्टार कंटेस्टेंट हैं और पहले ही दिन सिंबा नागपल से उनकी बहस हुई और अगले दिन प्रतीक सहजपल से वो भिड़ते दिखे.
लेकिन जय का बेहद इमोशनल साइड भी दिखा और इस बार उनकी आंखें नम हो गईं. सभी जानते हैं कि जय अपनी बेटी तारा को बेहद प्यार करते हैं और जय के घर से जाते ही उनकी बिटिया उनको याद कर पूरे घर में ढूंढ़ती फिर रही थी. ये वीडियो काफ़ी वायरल हुआ था.
वहीं दूसरी ओर जय भी बिग बॉस हाउस में बिटिया को बहुत मिस कर रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने घर का एक महत्वपूर्ण नियम भी तोड़ दिया. दरअसल बिग बॉस ने जंगल में रह रहे सदस्यों को सिर्फ़ ज़रूरी सामान छोड़ कर बाक़ी सारा सामान जंगल की गुफा में रखने को कहा था, जय ने भी सारा सामान रख दिया लेकिन अपनी बेटी तारा का एक ड्रेस अपने पास ही रख लिया.
लेकिन फिर जय को एहसास हुआ कि उन्होंने जो गलती की है उसकी वजह से सभी घरवालों को सज़ा मिलेगी, इसलिए बाद में अपनी गलती मानते हुए जय ने वो ड्रेस स्टोर रूम में रख दी, लेकिन इससे पहले जय कैमरे के सामने वो ड्रेस अपने हाथ में लेकर बेहद इमोशनल होते दिखे. जय की आंखें भर आई और उन्होंने बिग बॉस से गुज़ारिश की कि वो उनकी भावनाओं को समझते हुए ये फ़्रॉक उन्हें लौटा दें.
जय ने कहा कि वो ये फ़्रॉक इसीलिए लौटा रहे हैं ताकि उनके कारण बाक़ी सदस्यों को सज़ा न मिले. जय ने बिग बॉस से से निवेदन किया कि हो सके तो ये फ़्रॉक उनके बास वापस भेज दी जाए.
जय ने घरवालों को बताया कि वो इस ड्रेस को साथ रखकर ही सोते थे ताकि वो मज़बूत रहें और बेटी को याद कर कमज़ोर न पड़ें!
Photo/video Courtesy: Instagram