Close

बिग बॉस 13: आधी रात माहिरा शर्मा होंगी बाहर…? क्या यह सही हुआ, राय दें… (Bigg Boss 13: Midnight Mahira Sharma Will Be Out …? Is This Correct, Give Feedback …)

बिग बॉस में हर रोज़ ही कोई न कोई चौकान्नेवाली घटनाएं हो रही हैं. रोना-धोना, प्यार-मोहब्बत, झगड़े-नफ़रत इस सीज़न में ये सभी जज़्बात दर्शकों को लाजवाब तरी़के से देखने-सुनने को मिलें. विश्‍वसनीय सूत्रों से पता चला है कि विशाल आदित्य सिंह के बाद अब बीच में ही आधी रात को माहिरा शर्मा शो से अलविदा होंगी. Bigg Boss 13 बिग बॉस के फैन्स को माहिरा शर्मा शुरू से ही उतनी पसंद न थी. वे उसे पारस छाबड़ा की ही  ख़ास समझते थे. शो में भी एक टास्क में माहिरा को पारस का चमचा तक कह दिया गया था, जिसे माहिरा ने सकारात्मक तरी़के से लेते हुए स्वीकारा भी. अभी तक की बिग बॉस की जर्नी में माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा ने तक़रीबन हर गेम के टॉस्क को मिलकर खेला. दोनों ने एक-दूसरे का ख़ूब साथ दिया. अब माहिरा के निकल जाने पर पारस ख़ुद को बेहद अकेला महसूस करेंगे. उनकी तन्हाई कौन दूर करता है, यह देखना दिलचस्प होगा. बिग बॉस 13 अब 19वें हफ़्ते से गुज़र रहा है. फिनाले को दो ही हफ़्ते रह गए हैं और सात सदस्यों का दांव-पेंच. ऐसे में माहिरा का सफ़र बीच में ही यूं ख़त्म हो जाना किसी को दुखी करें या न करें, लेकिन पारस ज़रूर आहत होंगे. Mahira Sharma क्या माहिरा का इस तरह चले जाना ठीक है? यूं मिडनाइट एविक्शन से घर के किसी सदस्य को बाहर किया जाना कितना सही.. कितना ग़लत.. क्या कहते हैं लोग... आपकी प्रतिक्रियाएं भी काफ़ी मायने रखती हैं, इसलिए अपनी राय ज़रूर दें. https://www.instagram.com/p/B8I8hH0hSLi/ यह भी पढ़ेHappy Birthday अभिषेक बच्चनः देखिए जूनियर बी के बचपन के कुछ बेहद क्यूट पिक्स, ऐश ने शेयर किए बर्थडे सेलिब्रेशन के कुछ पिक्स (Happy Birthday, Abhishek Bachchan! 10 Childhood Pics Of Jr B That Are Too Cute To Be Missed)

Share this article