Close

बिग बॉस 14: जैस्मिन भसीन के एविक्शन से बिगड़ी अली गोनी की तबीयत, फूट-फूटकर रोए, आया अस्थमा अटैक! (Bigg Boss 14: Aly Goni Suffers Asthma Attack After Jasmin Bhasin’s Shocking Eviction)

बिग बॉस में कुछ दिनों से जैस्मिन भसीन के आउट होने की अटकलें तेज़ थीं और ये अटकलें सही भी साबित हुईं जब सलमान खान ने फ़्रीज़ एंड रिलीज़ के ज़रिए इस शॉकिंग एविक्शन को अंजाम दिया. इस बार रूबीना, अभिनव, जैस्मिन और अली नॉमिनेटेड थे और ये तय था कि इन चारों में से एक तो जाएगा ही, पर जैस्मिन जाएगी इसका अंदाज़ा किसी को नहीं था.

सलमान ने इन चारों को गार्डन एरिया में आने को कहा और बाहर जाने का द्वार खोला गया. वहां रास्ते में चार बॉक्स बने थे थोड़ी थोड़ी दूरी पर और इनमें से सलमान कुछ की फ़्रीज़ और कुछ को रिलीज़ करते जा रहे थे. जो रिलीज़ हुआ वो बाहर जाने के रास्ते पर आगे बढ़ा. इस तरह अंत में अभिनव और जैस्मिन सबसे आगे थे और जैस्मिन आउट हो गईं. ये सुनते ही अली गोनी बच्चों की तरह बिलख उठे और जैस्मिन से लिपटकर फूट फूटकर रोने लगे.

Aly Goni And Jasmin Bhasin

सलमान भी इमोशनल हो गए और उनकी आंखें भी भर आई, वहां अली खुद पर कंट्रोल ही नहीं कर का रहे थे और ज़िद करने लगे कि वो भी साथ में बाहर जाएंगे, वो यहां जैस्मिन के लिए ही आए थे. अली ने रो-रोकर खुद का इतना बुरा हाल कर लिया कि उन्हें हिचकियां आने लगीं. सलमान ने भी अली को कहा कि वो शांत होकर गहरी सांस लेने की कोशिश करें और बाक़ी घरवाले भी उन्हें समझाने लगे. तभी अली को सांस लेने में दिक़्क़त होने लगी, उन्होंने कोट उतारकर शर्ट के बटन तक खोले और उन्हें अस्थमा अटैक आ गया. तब वो घरवालों से पंप की मांग करने लगे. उन्हें उनका पंप लाकर दिया गया और पानी भी पिलाया गया लेकिन उनकी हालत तब भी बेहद खराब थी.

जैस्मिन ने उन्हें समझाया कि अब वो अपना गेम खेलेंगे और उनके लिए जीतेंगे. जैस्मिन ने कहा कि जब तू गया था मैं भी तो स्ट्रॉंग रही थी तो तू क्यों इतना कमज़ोर पड़ रहा है. जैस्मिन कहती हैं कि अली तू अपना आपा नहीं खोएगा क्योंकि घरवाले तेरी कमजोरी जानते हैं और वो तुझे ग़ुस्सा दिलाने की कोशिश करेंगे जिससे तू बाहर हो जाए लेकिन ऐसा मत करना और मेरे लिए जीतकर आना. जैस्मिन समझाती हैं कि हम कहां दूर हैं यहां मलाड और वहां गोरेगांव... जाते जाते जैस्मिन राहुल से अली का ख़याल रखने को कहती हैं और बाक़ी घरवालों को भी बोलती हैं कि इसे उकसाना मत प्लीज़! लेकिन अली कुछ समझने को तैयार नहीं थे. जैस्मिन के जाने के बाद भी वो ग़ुस्से में बोतल फेंकते हैं और फिर रोने लगते हैं तब राहुल और रूबीना उन्हें समझाते हैं तब अली कहते हैं कि मैं तो उसी के लिए आया था... अली का रोना रुकता ही नहीं.

Aly Goni

वहीं बात जैस्मिन की करें तो इस बीच वो नेगेटिव दिख रही थीं जिससे बाहर सेलेब्स से लेकर उनके फैंस तक खुश नहीं थे. जैस्मिन के पेरेंट्स भी उन्हें समझाकर गए थे पर वो नहीं समझीं. सलमान ने उन्हें बाहर बुलाते वक़्त सॉरी बेबी कहकर बुलाया और वो भी इमोशनल नज़र आए.

photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई, अनीता हसनंदानी, निया शर्मा, करणवीर वोहरा… इन 6 मशहूर टीवी कलाकारों ने इसलिए बदला अपना नाम… (Rashmi Desai, Anita Hassanandani, Nia Sharma, Karanvir Bohra… 6 TV Actors Who Have Changed Their Names For Fame)

Share this article