- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Bigg Boss 14: राखी सावंत ने...
Home » Bigg Boss 14: राखी सावंत ने...
Bigg Boss 14: राखी सावंत ने निक्की तंबोली के कैरेक्टर पर किया कटाक्ष, निक्की और मनू पंजाबी ने राखी को दिया करारा जवाब (Bigg Boss 14: Rakhi Sawant Abuses At Nikki Tamboli, Manu Punjabi And Nikki Hit Back At Rakhi)

Bigg Boss 14 में जब से ड्रामा क्वीन राखी सावंत की एंट्री हुई है, तब से बिग बॉस के घर में कोई न कोई कंट्रोवर्सी चलती रहती है. राखी शो में किसी न किसी कंटेस्टेंट से पंगा लेती रहती हैं. अब राखी ने निक्की तंबोली के कैरेक्टर पर कटाक्ष किया और कहा, “ये मर्दों को कोने में ले लेकर…
राखी सावंत ने निक्की तंबोली के कैरेक्टर पर किया कटाक्ष, कहा ये…
बिग बॉस के घर में राखी सावंत की एंट्री होते ही शो में आये दिन नए-नए ड्रामे शुरू हो गए हैं. दरअसल, शो में राखी की एंट्री इसीलिए हुई है, ताकि वो शो को मनोरंजक बना सकें. राखी ने अब निक्की तंबोली के कैरेक्टर पर कटाक्ष किया और कहा, “ये मर्दों को कोने में ले लेकर बैठती है चुगलखोर. राखी के इस आरोप पर निक्की तंबोली और मनू पंजाबी को बहुत गुस्सा आया और दोनों राखी पर बुरी तरह भड़क गए. निक्की तंबोली ने कहा, “जनता जानती है कौन सा काम.”
मनू पंजाबी ने कहा, “एक लड़का-लड़की के रिलेशनशिप की ले रहे हैं ये लोग.” मनू पंजाबी ने राखी को यहां तक कह दिया की आपकी औकात क्या है कि आप मुझसे बोलोगी. आप भी देखें ये वीडियो:
बता दें कि बिग बॉस में इन दिनों निक्की तंबोली और मनु पंजाबी के सो कोल्ड रोमांस की चर्चा जोरों पर है. ऐसे में राखी ने जब निक्की तंबोली के कैरेक्टर पर कटाक्ष किया, तो मनु पंजाबी भी राखी पर बरस पड़े. बिग बॉस की लव स्टोरीज़ शो की टीआरपी बढ़ाने का काम करती हैं, कहीं निक्की तंबोली और मनु पंजाबी का रोमांस भी इसी का हिस्सा तो नहीं?
बिग बॉस में राखी सावंत की एंट्री पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.