आपको याद दिला दें कि कुछ महीने पहले डिंपी की बेटी ने उनकी किचन में मदद की थी और उनके साथ मिलकर रिसोटो बनाया था. इस पर डिंपी की ख़ुशी देखते ही बनती थी. डिंपी ने फैंस के साथ शेयर किया कि रियाना के ग्रोइंग इयर्स में वे कितनी परेशान रहती थी और किचन और बेबी दोनों को एक साथ अटैंड करना उनके लिए कितना मुश्किल था इसलिए उन्होंने बेटी को साथ में किचन में रखने का मन बना लिया.
आपको याद दिला दें कि राहुल महाजन से तलाक के बाद डिंपी ने 2015 में दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली थी और 2016 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया. डिंपी बिग बॉस 8 में भाग लेकर लाइमलाइट में आई थीं. इसके पहले एक रियालिटी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे जीतकर वे राहुल महाजन की पत्नी बनी थी. लेकिन कुछ सालों के बाद ही उनका तलाक़ हो गया. डिंपी ने राहुल पर मारपीट और डोमेस्टिक वॉयलेंस का केस किया था.
ये भी पढ़ेंः शाहरुख ख़ान और उनके बेटे आर्यन ख़ान इस फिल्म में एक साथ (Shah Rukh Khan Teams Up With Son Aryan For This Film)
Link Copied
