इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी घटनाएं (Incident Of Casting Couch) होना आम बात है. टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Tv Actress Jasmine Bhasin) भी अपने करियर के शुरूआती दिनों में कास्टिंग काउच का शिकार हुई. एक्ट्रेस ने हाल ही में इस घटना का खुलासा करते हुए कहा कि एक डायरेक्टर ने ऑडिशन देने के बहाने उन्हें बुलाया और उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी.

जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री का एक bada नाम है. उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब उन्हें अपने करियर के शुरूआती दिनों में कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा। सालों बाद एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

हिमांशु मेहता के शो में आई जैस्मिन भसीन ने बताया - मुझे मुंबई में एक ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. ऑडिशन के लिए मैं जुहू के एक होटल में गई थी. वहां पर ऑडियंस के लिए बहुत सारी न्यू कमर लड़कियां और एक्ट्रेसेज आईं थीं. सब होटल की लॉबी में इंतजार कर रही थीं.उनके अलावा और भी कई लोग मौजूद थे. सभी बारी- बारी से कमरे में जाकर मीटिंग कर रहे थे. जब मेरी बारी आई तो पहले मैं बहुत डर गई थी.

कमरे में बैठा एक आदमी ड्रिंक कर रहा है. उसने मुझे ऑडिशन देने को कहा है. तो वहां पर खड़ा कोऑर्डिनेटर रूम से बाहर चला गया. उस समय मैं बहुत डर गई थी. उसने मुझसे कहा कि आपको ये सीन करना है. तो मैंने उनसे कहा कि ठीक है सर. मैं इसे तैयार करके कल वापस आती हूं. उसने कहा नहीं आपको ये सीन अभी करके दिखाना है.

लेकिन डायरेक्टर मुझे अपने हिसाब से सीन करने के लिए कह रहा था. साथ ही वो मेरे संग गलत हरकत करने की कोशिश भी कर रहा था. सीन बताते हुए उसने कमरा अंदर से बंद कर दिया. तब भी वो गलत हरकत कर रहा था. लेकिन तभी मैंने अपनी स्किल्स का इस्तेमाल किया और वहां से भाग गई. और उस दिन के बाद से ये डिसाइड किया कि आज के बाद मैं अपनी जिंदगी में कभी कोई मीटिंग होटल के कमरे में नहीं करूंगी.

कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले नए लोगों को जैस्मिन ये सलाह देती हैं कि जो फेक लोग कास्टिंग के लिए लोगों को कॉल करते हैं वो असलियत में कास्टिंग डायरेक्टर्स नहीं होते. वे बस लोगों का फायदा उठाने के लिए बुलाते हैं. इसलिए किसी भी कास्टिंग कॉल को समझदारी से समझना जरूरी है. सभी को काम की जरूरत हैं, लेकिन कई बार हम बुरे फंस जाते हैं.