सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी (Manisha Rani) की सोशल मीडिया पर ह्यूज फैन फॉलोइंग है. रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' (Bigg Boss OTT 2) में पार्टिसिपेट करने के बाद से वो लोगों के दिलों में बस गई हैं. बिग बॉस के बाद उन्होंने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 11'(Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner) में भी पार्टिसिपेट किया और अपनी मेहनत और लगन के दम पर इसकी विनर बनीं. इसके अलावा वो अक्सर कुछ न कुछ ऐसा करती रहती हैं जिससे उनके फैंस उनके मुरीद हो जाते हैं. और अब मनीषा रानी ने अपने पापा के लिए कुछ ऐसा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर लोग उन पर जी भरकर प्यार लुटा रहे हैं.
मनीषा जब बिहार से मुंबई आई थीं तो कई सपने लेकर यहां कदम रखा था. उन्होंने खूब मेहनत की और आज उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया है कि न सिर्फ अपने, बल्कि अपनी फैमिली के सपने भी पूरे कर रही हैं. सबसे पहले उन्होंने मुंबई में अपने लिए घर खरीदा, फिर मर्सिडीज कार खरीदी, गांव में जमीन खरीदी, पापा का दुबई घूमने का सपना भी पूरा किया और अब उन्होंने पापा का एक और सपना पूरा किया है.
मनीषा रानी ने अपने पापा को उनकी पसंदीदा कार गिफ्ट (Manisha Rani gifts new car to her father) की है, जिसका वीडियो भी मनीषा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मनीषा ने अपने पिता के साथ Mahindra XUV 3XO गिफ्ट की है. वीडियो में वो कार की डिलीवरी लेती नजर आ रही हैं और पापा को कार हैंडओवर करते हुए खुशी से झूमती और पापा के गले लगकर उछलती नजर आ रही हैं.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरे पिताजी की नई कार, उनकी बेटी की तरफ से उन्हें एक नया गिफ्ट, एक और सपना पूरा हुआ क्योंकि उनके सपने मेरे सपने हैं और मैं उनके सभी सपने पूरे करूंगी."
मनीषा रानी के इस वीडियो को फैंस लाइक कर रहे हैं और कमेंट करके उन्हें नई कार के लिए बधाई दे रहे हैं. फैंस पहले से ही मनीषा रानी की सादगी के फैन हैं, और अब जिस तरह वो मेहनत करके अपनी फैमिली के सपनों को पूरा कर रही हैं, उसे देखकर उनके फैंस इमोशनल जाते हैं और उनकी दिल खोलकर तारीफ करते हैं. फैंस उन्हें बेस्ट बेटी का खिताब भी देते हैं.