'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) को विनर (Bigg Boss OTT 2 winner) मिल चुका है. यूट्यूबर एल्विश यादव ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर की ट्राफी अपने नाम कर ली है. टॉप-2 में एल्विश (Elvish Yadav) और अभिषेक मल्हन (Abhishek Malhan) थे. लेकिन आखिरी मोमेंट में एल्विश ने बाजी मार ली. फिनाले (Bigg Boss OTT 2 grand finale) के बाद सभी कंटेस्टेंट ने मीडिया से बातचीत की, लेकिन फुकरा इंसान (Fukra Insaan) यानी अभिषेक मल्हान गायब ही रहे. लेकिन अब एक वीडियो शेयर करके उन्होंने अपने फैंस के लिए खास मैसेज शेयर किया है.
ये वीडियो अभिषेक ने हॉस्पिटल से शेयर किया है. दरअसल अभिषेक हॉस्पिटल में भर्ती हैं और फिनाले इवेंट अटेंड करके वो फिर से हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए थे और अब हॉस्पिटल के बेड से उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
अभिषेक ने इस वीडियो के जरिए अपने फैंस को मैसेज दिया है. वीडियो में वो कहते हैं, "सबसे पहले तो थैंक्यू जिन्होंने मुझे वोट किया. मैं जानता हूं कि मैं ट्रॉफी नहीं लेकर आया, लेकिन आप लोगों का जो प्यार मुझे दिख रहा है, जो प्यार आप लोग मुझे दे रहे हो, मुझे नहीं लगता कि इतना प्यार मैं डिजर्व करता हूं, जितना आप लोग मुझे दे रहे हैं. थैंक्यू पांडा गैंग, थैंक्यू सो मच सभी को जिन्होंने मुझे वोट किया. मैं अभी बिगबॉस के सेट से हॉस्पिटल आया हूं. आई एम सॉरी सभी मीडिया वालों से जो मेरा इंटरव्यू लेना चाहते थे, जो चाहते थे कि मैं शो के बारे में कुछ बोलूं. लेकिन मैं क्या करूं मुझे एक डेडलाइन मीट करनी थी थी. मुझे हॉस्पिटल में आना था. मैं सेट से सीधे यहीं आ गया. लेकिन जैसे ही मैं हॉस्पिटल से बाहर आऊंगा, मैं आप सबसे मिलूंगा, सारी फीलिंग्स शेयर करूंगा."
अभिषेक ने एल्विश के विनर बनने पर भी रिएक्शन दिया. वो बोले, "मैं जानता हूं कि जिन लोगों ने मुझे सपोर्ट किया, उन लोगों को मैंने डिसअपॉइंट किया. मैं ट्रॉफी नहीं लेकर आया. पर मैंने अपना बेस्ट दिया है. मैंने 2 महीने बहुत मेहनत की थी यार. लेकिन क्या करें. लेकिन आप लोगों का इतना प्यार ही मेरे लिए ट्रॉफी hia. और एल्विश भाई को बधाई, सिस्टम." इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'दिल से थैंक्यू.'
इससे पहले फिनाले के बाद एल्विश ने अभिषेक पर अपनी नाराजगी जताईथी. उन्होंने कहा कि मैंने वीडियोज देखे जिसमें अभिषेक कहते हैं कि वाइल्ड कार्ड विनर नहीं बन सकता. अगर ऐसा होता तो मुझ बुलाते ही क्यों यार शो में. मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि अपने ही दोस्त के मुंह से ये बातें सुनना आप एक्सपेक्ट नहीं करते."